Photo - Instagram
मुंबई : मशहूर डायरेक्टर (Director) अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की फिल्म ‘भीड़’ (Bheed) 24 मार्च (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। ‘भीड़’ की कहानी में साल 2020 में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के दौरान देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) से मजदूरों के सामने आई परेशानियों को दर्शाया गया है। जो थिएटर में दर्शकों के दिलों को छू रही है।
फैंस को फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao), भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar), दीया मिर्जा, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और वीरेंद्र सक्सेना जैसे कलाकार हैं। वहीं फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ गया है, लेकिन फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है। जो मेकर्स के लिए बेहद निराशाजनक की बात है।
फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल के द्वारा जारी किए गए फिल्म ‘भीड़’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 लाख रुपये से अपनी ओपनिंग की। हालांकि, मेकर्स को पहले वीकेंड पर फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। इतने उम्दा स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म ने पहले दिन महज 15 लाख रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके कम ओपनिंग कर पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।