अंकिता लोखंडे, विक्की जैन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ankita Lokhande Celebrate Vicky Jain and Mother Birthday: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं आज यानी 1 अगस्त का दिन एक्ट्रेस के लिए बेहद खास है। क्योंकि इस दिन उनकी दो सबसे प्यारी शख्सियत मां वंदना लोखंडे और पति विक्की जैन का जन्मदिन एक साथ पड़ता है। इस डबल सेलिब्रेशन को लेकर अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।
दरअसल, अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी शादी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी मां और विक्की साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “आज खुश होने की दो वजह है।”
इसके साथ ही अंकिता ने एक भावुक संदेश के जरिए मां और पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि “मेरे दिल के सबसे खास कोनों में बसे दो लोगों, मेरी मम्मा और मेरे विक्की को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। मैं आप दोनों की हमेशा आभारी हूं।”
आपको बता दें कि अंकिता और विक्की जैन की शादी दिसंबर 2021 में मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में बड़ी धूमधाम से हुई थी। इस जोड़ी ने साथ में कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया है और अपने रिश्ते की झलक फैंस के साथ बांटी है।
बिग बॉस 17 में हिस्सा लेने के दौरान इनकी कैमिस्ट्री, लड़ाई-झगड़े और प्यार से भरी केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया था। हाल ही में दोनों ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट 2’ शो में भी साथ नजर आए। इस कुकिंग-कॉमेडी शो में उनके साथ कई पॉपुलर सितारे जैसे कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा, निया शर्मा, एल्विश यादव, अली गोनी, रुबीना दिलैक, और कश्मीरा शाह भी शामिल हुए थे। शो की होस्ट भारती सिंह थीं, और जज की भूमिका निभाई शेफ हरपाल सिंह सोखी ने।
ये भी पढ़ें- तुलसी के घर पहुंची पुलिस, बेटे को मां ने जड़ा थप्पड़, शो में होगा जबरदस्त हंगामा
इसके अलावा के समापन के मौके पर अंकिता और विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने इस शो को अपने जीवन का नया परिवार बताया। अंकिता ने कहा कि उन्हें सह-कलाकारों से कई यादगार लम्हे मिले, जो हमेशा उनके दिल में रहेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)