कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा' में ऐसा होगा अनन्या पांडे का लुक
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल क्रोएशिया के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है, जहां से अनन्या ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज देख कर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजा लगाया है कि फिल्म में अनन्या पांडे यहीं लुक होगा। वहीं कुछ यूजर्स ने तो एक्ट्रेस की लिप सर्जरी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।
अनन्या द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में वे गाड़ी में बैठी पाउट बनाते और टैन्ड स्किन टोन को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। अनन्या की लेटेस्ट फोटोज पर एक यूजर ने कमेंट किया कि लिप फिलर अब आप दिशा पटानी की तरह दिख रही हैं। एक अन्य ने लिखा कि फिलर्स??? बोटॉक्स??? क्यों? वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि अनन्या का लुक बहुत प्यारा है। कार्तिक आर्यन के साथ अच्छी लगेगी अनन्या।
इस बीच अनन्या और कार्तिक की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर भी बज बना हुआ है। फिल्म का निर्देशन समीर विद्वान कर रहे हैं और इसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। करण जौहर ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फिल्म की रिलीज डेट 13 फरवरी 2026 यानी वैलेंटाइन वीक की घोषणा की।
ये भी पढ़ें- हाउसफुल 5 का सातवां दिन भी रहा हाउसफुल, जानें बॉक्स ऑफिस पर कितने की हुई कमाई
करण द्वारा शेयर की गई तस्वीर में कार्तिक और अनन्या किस करते दिख रहे हैं लेकिन उनके होंठ एक पासपोर्ट से ढके हुए हैं – जो फिल्म के प्लॉट में ट्रैवल या फेक मैरिज जैसे ट्विस्ट की ओर इशारा करता है। शूटिंग के दौरान कार्तिक को कैफे में और अनन्या को अपनी दोस्त के साथ सड़क किनारे बैठे देखा गया। दोनों को पहली बार साल 2019 की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में साथ देखा गया था। ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के अलावा ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग ने भी तब काफी सुर्खियां बटोरी थीं।