अमिताभ बच्चन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Amitabh Bachchan Labubu Doll: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। 82 साल की उम्र में भी वह नए ट्रेंड्स को फॉलो करने से पीछे नहीं रहते। इन सबके बीच अब उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस बार वजह उनका नया ट्रेंड फॉलो करना नहीं, बल्कि उनकी कार का डैशबोर्ड बन गया है।
दरअसल, शेयर किए गए इस वीडियो में बिग बी कहते हैं, “भाइयों और बहनों, मैं लबूबू को दिखा रहा हूं, जो अब मेरी कार में है। कल मिलते हैं लबूबू, बाय!” इसके साथ उन्होंने #Labubu सहित कई हैशटैग्स का इस्तेमाल किया। इस वीडियो के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हालांकि फैंस की नजर सिर्फ डॉल पर नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की कार के डैशबोर्ड पर चली गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां हनुमान चालीसा चल रही थी, लेकिन उसे बीच में ही रोक दिया गया था। स्क्रीन पर बजरंगबली की तस्वीर भी दिखाई दी।
इस पर लोगों ने जमकर कमेंट किए। एक्टर करणवीर शर्मा ने लिखा, “सर, लबूबू के साथ हनुमान चालीसा जरूरी है।” वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा, “लबूबू की जयाजी से मुलाकात…एपिक बैटल।” कुछ ने कहा, “थैंक गॉड, हनुमान जी हैं, अब कोई टेंशन नहीं।” वहीं कुछ ने यह भी सलाह दी कि “सर, इस डॉल को फेंक दीजिए, ये सही नहीं लगती।” आपको बता दें, लबूबू डॉल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है। कई सेलेब्स इसे खरीदकर फ्लॉन्ट कर चुके हैं, और अब बिग बी ने भी इसे अपनी कार का हिस्सा बना लिया है।
ये भी पढ़ें- थामा की रिलीज से साईं बाबा की शरण में रश्मिका और आयुष्मान, 17 साल बाद शिरडी पहुंचे एक्टर
वहीं, अमिताभ बच्चन एक्स (Twitter) पर भी लगातार एक्टिव रहते हैं। हाल ही में वह अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के जूनियर एपिसोड की वजह से चर्चा में आए थे, जहां एक बच्चे ने उनसे बदतमीजी की थी, लेकिन अमिताभ ने संयम दिखाया और स्थिति को सहजता से संभाला। फैंस का कहना है कि बिग बी न सिर्फ अपनी एक्टिंग से, बल्कि अपने आध्यात्मिक विश्वास और ट्रेंड फॉलो करने के अंदाज से भी हमेशा दिल जीत लेते हैं।