'आपका जुनून हमें प्रेरित रखता है': अमिताभ बच्चन को फैंस के प्यार ने दी जीने की ताकत, केबीसी 17 में दिखेंगे सुदेश लहरी
Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैंस का प्यार ही उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। रविवार शाम को अभिनेता ने मुंबई स्थित अपने आवास ‘जलसा’ के बाहर जमा हुए फैंस से मुलाकात की और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।
हर ‘रविवार दर्शन’ की तरह, फैंस ने भी अपने सुपरस्टार पर जमकर प्यार लुटाया और इस पल को अपने कैमरों में कैद किया। इस प्यारी मुलाकात की झलकियों को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने दिल की बात साझा की है।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर फैंस से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा, “मुस्कुराहटें जो मुझे जीने देती हैं और अस्तित्व में रहने और काम करने में मदद करती हैं।”
यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गया और फैंस ने भी इस पर जमकर प्यार बरसाया:
एक प्रशंसक ने कमेंट किया, “और आप ही हैं जिसकी वजह से हम जैसे लाखों लोग मुस्कुराते हैं सर, आपका जुनून हमें हमेशा ज़िंदा, प्रेरित और गौरवान्वित रखता है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपको देखकर एक अलग ही एहसास होता है। आप लोगों को जो प्यार देते हैं, वो अविश्वसनीय है सर।”
कई फैंस ने लिखा कि उनके शब्द और काम ही उन्हें हर दिन प्रेरित करते हैं।
ये भी पढ़ें- आज शादी के बंधन में बंधेंगे सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू? जानें क्या है सच
अमिताभ बच्चन पिछले चार दशकों से भी अधिक समय से हर रविवार को अपने घर के बाहर फैंस से मुलाकात करने की इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं, जिसे ‘रविवार दर्शन’ भी कहा जाता है। यह परंपरा अभिनेता और उनके फैंस के बीच एक अटूट बंधन को दर्शाती है, जहाँ फैंस का अटूट प्यार ही उन्हें फर्श से अर्श तक ले गया है।
फिलहाल, अभिनेता रियलिटी गेम शो “कौन बनेगा करोड़पति 17” (KBC 17) को होस्ट कर रहे हैं। शो में जल्द ही अभिनेता-हास्य कलाकार सुदेश लहरी और कीकू शारदा दिखाई देने वाले हैं। शो के प्रोमो में कॉमेडियन सुदेश लहरी ने अपने बचपन की यादें शेयर कीं और बताया कि गरीबी की वजह से वे कभी भी स्कूल नहीं जा पाए थे।