
1 दिसंबर 2025: सामंथा और राज निदिमोरू की शादी की अफवाहों पर क्या है सच्चाई? रेडिट पर मची हलचल
Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru Wedding Rumours: साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) फेम डायरेक्टर राज निदिमोरू इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में हैं।
इंटरनेट पर तेज़ी से यह दावा वायरल हो रहा है कि यह चर्चित जोड़ी आज, 1 दिसंबर 2025 को, एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध सकती है। हालांकि, यह खबर फिलहाल केवल अफवाह है, क्योंकि दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर रेडिट (Reddit) पर बीते कई दिनों से यह दावा तेजी से फैल रहा है कि सामंथा और राज निदिमोरू कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में बेहद निजी तरीके से शादी करने वाले हैं।
Samantha and Raj to marry tomorrow at Isha centre, Coimbatore.
byu/Quaffy_duck inBollyBlindsNGossip
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शेर के खाल में लोमड़ी और बदतमीज कौन, मीडिया के सवालों से उड़े गौरव-फरहाना के होश
लेकिन, सच्चाई यह है कि सामंथा और राज दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। ऐसे में, ये खबरें फिलहाल सिर्फ अफवाहों के तौर पर ही देखी जा रही हैं और इनकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सामंथा पहली बार राज निदिमोरू से तब मिलीं जब वह ‘राज और डीके’ की पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लिए काम कर रही थीं। खबरों के अनुसार, समय के साथ दोनों की दोस्ती गहरी हुई और वे एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। हालांकि, इन रिश्तों की खबरों पर भी दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है।
सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी हेल्थ को देखते हुए एक्टिंग से ब्रेक पर हैं।
वहीं, राज निदिमोरू हाल ही में रिलीज़ हुई ‘द फैमिली मैन 3’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं।
एंटरटेनमेंट जगत में यह भी चर्चा है कि दोनों एक बार फिर साथ में नेटफ्लिक्स की एक हॉरर-थ्रिलर सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’में नज़र आ सकते हैं।






