धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan Ikkis Review: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने भावुक और सच्चे शब्दों के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग में आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर दिल छू लेने वाला रिव्यू लिखा है। यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें उनके नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की यह आखिरी फिल्म बताई जा रही है। फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और उन्होंने उस समय को याद किया जब अगस्त्य का जन्म होने वाला था।
फिल्म ‘इक्कीस’ पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज के चलते मेकर्स ने इसकी डेट बदलकर 1 जनवरी 2026 कर दी। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में नजर आएंगे।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जब उन्होंने ‘इक्कीस’ देखी, तो भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने उस पल को याद किया जब उनकी बेटी श्वेता नंदा को लेबर पेन के दौरान ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था और कुछ घंटों बाद अगस्त्य का जन्म हुआ था। बिग बी ने लिखा कि कैसे उन्होंने नन्हे अगस्त्य को गोद में लिया, उसकी आंखों का रंग नोटिस किया और फिर उसे बड़ा होते देखा। आज उसी बच्चे को बड़े पर्दे पर एक सशक्त किरदार में देखकर उनका दिल भर आया।
अमिताभ बच्चन ने साफ कहा कि वह यह रिव्यू एक नाना के तौर पर नहीं, बल्कि एक सिनेमा प्रेमी के रूप में लिख रहे हैं। उन्होंने अगस्त्य की एक्टिंग को ईमानदार, परिपक्व और बिना किसी बनावट के बताया। बिग बी के मुताबिक, हर सीन में अगस्त्य पूरी तरह से अपने किरदार में डूबे नजर आते हैं और स्क्रीन पर आते ही दर्शकों की नजरें उन पर टिक जाती हैं।
बिग बी ने फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन की भी जमकर तारीफ की। ‘इक्कीस’ से न सिर्फ अगस्त्य नंदा, बल्कि अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। कुल मिलाकर, ‘इक्कीस’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावनात्मक और ऐतिहासिक कहानी है, जिसने रिलीज से पहले ही दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।