अमिताभ बच्चन की खाली पोस्ट पर लाजवाब Grok, चकराए फैंस पूछ रहे सवाल
Amitabh Bachchan Blank X Posts: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वह हमेशा किसी न किसी विषय पर लिखते हैं, लेकिन इस बार वह चर्चा में कुछ लिखने की वजह से नहीं बल्कि कुछ ना लिखने की वजह से आ गए हैं। सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर उनकी आखिरी 6 पोस्ट ऐसी हैं, जिसमें उन्होंने कुछ भी नहीं लिखा है। इस कड़ी में उन्होंने पहली ब्लैंक पोस्ट पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की थी। उसके बाद से यह सिलसिला लगातार चल रहा है, लोग उनकी खाली पोस्ट देखकर हैरान हैं। यूजर्स इसका मतलब ग्रोक से भी पूछ रहे हैं, लेकिन Grok के पास भी अमिताभ बच्चन की इन खाली पोस्ट का कोई जवाब नहीं है।
अमिताभ बच्चन ने 23 अप्रैल T 5356 ट्वीट पोस्ट किया था। ये पोस्ट पूरी तरह से ब्लैंक था। T 5356 उनके ट्वीट नंबर्स को दर्शाता है, इस संकेत के बार वो पोस्ट में अपना संदेश लिखा करते हैं। लेकिन 23 अप्रैल की पोस्ट में T 5356 के बाद कुछ नहीं लिखा था। उसके बाद उन्होंने 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 27 अप्रैल और 28 अप्रैल को लगातार T 5357, T 5358, T 5359, T 5360, T 5361 ट्वीट पोस्ट किया है और ये सभी ट्वीट ब्लैंक हैं। अमिताभ बच्चन की इन पोस्ट को देखकर फैंस का दिमाग चकरा गया है। एकाद खाली ट्वीट समझ आती है लेकिन लगातार 6 ट्वीट ब्लैंक पोस्ट करना लोगों की समझ से परे है। यूजर्स ने ग्रोक से इसका मतलब भी पूछा, लेकिन उसके पास भी अमिताभ बच्चन की इन खाली ट्वीट का कोई जवाब नजर नहीं आ रहा है।
Hi @grok T5361 का क्या मतलब है ये बच्चन जी डेली नम्बर पोस्ट क्या किया करते हैं ?
— Santosh Srivastava (@Santosh95898595) April 27, 2025
ये भी पढ़ें- ‘हमें आतंक को हराना है’, आतंकी हमले के बाद पहलगाम पहुंचे अतुल कुलकर्णी
सोशल मीडिया पर यूजर्स सिर्फ हैरान ही नहीं है बल्कि अमिताभ बच्चन की खाली पोस्ट पर उन्होंने सवाल भी पूछा है। 28 अप्रैल को की गई पोस्ट पर मजेदार कॉमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। आशीर्वाद नाम के ट्विटर अकाउंट से कमेंट में लिखा गया है, अब तो आपका यह डेली का हो गया है। रात में कुछ ज्यादा चढ़ा लेते हो क्या या फिर किसी बात का दिन गिन रहे हो। दूसरे यूजर ने लिखा- बस करें प्रभु, इस उम्र में ओवर एक्टिंग शोभा नहीं देती। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा इसके आगे भी कुछ लिखो। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन की ब्लैंक पोस्ट यूजर्स को परेशान कर रही है और वह इसका मतलब जानना चाहते हैं, जिसका जवाब फिलहाल उन्हें मिलता नहीं दिख रहा है।