आयशा कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की ‘ब्लैक’ फिल्म में नजर आई बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस आयशा कपूर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली है। एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड एडम ओबेरॉय के साथ दिल्ली में सात फेरे लिए हैं। हालांकि, एक्ट्रेस इस फिल्म में रानी मुखर्जी के बचपन का किरदार निभाया था। लेकिन अब वह फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं।
दरअसल, आयशा ने खुद ये जानकारी अपनी शादी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है। बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक साल 2005 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। इस फिल्म में आयशा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था, जिनकी अब शादी हो गई है।
हालांकि, अगर आपने ब्लैक फिल्म देखी होगी, तो मालूम होगा कि इसमें मिशेल मैकनेली के किरदार में रानी मुखर्जी नजर आई थी। लेकिन उनके बचपन के किरदार की भूमिका एक्ट्रेस आयशा कपूर ने निभाई थी। आयशा अब अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर चुकी है।
बता दें, कि शादी से पहले उन्होंने अपनी बैचलर पार्टी का सेलिब्रेशन किया था, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। आयशा को फॉलो करने वाले यूजर्स उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। अगर आयशा के बारे में बात करें, तो उन्होंने ब्लैक फिल्म में दमदार एक्टिंग की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति में खुलासा किया था कि आयशा को रणबीर कपूर ने जबरदस्त ट्रेनिंग दी थी, जो फिल्म में उस समय असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आयशा कपूर ने एक्टिंग छोड़ने की वजह एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने कहा, ‘ब्लैक फिल्म में काम करना मेरे लिए एक सपने की तरह था। फिल्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों में थी और इस वजह से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई थी। मेरे पास तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट था, लेकिन जब तीनों फिल्मों पर काम शुरू नहीं हुआ, तो मैंने वह कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया। फिर मेरे पेरेंट्स ने मुझसे कहा कि मुझे अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए और इसलिए मैं पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज चली गई।’
फिलहाल आयशा एक्टिंग की दुनिया से दूर स्वास्थ्य और वेलनेस सेक्टर में अपना करियर बना रही हैं और वह एक इंटीग्रेटिव न्यूट्रिशन हेल्थ कोच के तौर पर काम करती हैं और इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं।