सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाने की तैयारी में ऋषभ शेट्टी
Rishab Shetty is preparing a cinematic universe: साल 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ ने पूरे भारत में तहलका मचा दिया था। तुलुनाडू की लोककथाओं पर आधारित इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि दर्शकों को भारतीय संस्कृति और दैव परंपरा से जोड़ने का काम भी किया। इसके बाद हाल ही में रिलीज हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ यानी प्रीक्वेल ने फिर से सिनेमाघरों में धूम मचा दी। अब मेकर्स ने यह साफ कर दिया है कि यह यात्रा यहीं खत्म नहीं होगी। आने वाला है ‘कांतारा चैप्टर 2’, जिसे दर्शक चैप्टर 3 के नाम से देखेंगे।
जहां पहली ‘कांतारा’ सिर्फ 18 करोड़ रुपये में बनी थी और 400 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था, वहीं इसका प्रीक्वेल 125 करोड़ रुपये के भव्य बजट में तैयार किया गया। ‘चैप्टर 1’ में दैव की उत्पत्ति, गुलिगा दैव का रौद्र रूप और सदियों पहले के कदंब राजवंश के साथ आदिवासी समाज का संघर्ष दिखाया गया है। लोककथाओं और विजुअल्स के इस शानदार मेल ने फिल्म को एक बार फिर दर्शकों की पहली पसंद बना दिया है।
ऋषभ शेट्टी अब केवल एक फिल्म तक सीमित नहीं रहना चाहते। सूत्रों के मुताबिक, वे भारतीय लोककथाओं पर आधारित एक “कांतारा सिनेमैटिक यूनिवर्स” तैयार करने की योजना में हैं। उनका उद्देश्य है कि ये गाथा हॉलीवुड की बड़ी फ्रेंचाइज़ी को टक्कर दे और भारतीय सिनेमा की जड़ों से जुड़ी महाकाव्य फिल्मों की परंपरा को आगे बढ़ाए।
कहा जा रहा है कि ‘कांतारा चैप्टर 2’ में शिवा की वापसी दिखाई जा सकती है। पिछली फिल्म में शिवा खुद दैव में बदल गया था और अंत में गायब हो गया था। अगली कड़ी में इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है कि आखिर वह क्यों और कैसे गायब हुआ। इसके साथ ही फिल्म में यह दिखाया जा सकता है कि 21वीं सदी में दैव परंपरा का क्या महत्व है और क्या शिवा का बेटा या कोई नया किरदार इस परंपरा को आगे बढ़ाएगा।
‘कांतारा चैप्टर 1’ के क्लाइमेक्स में गुलिगा दैव की बहन का जिक्र किया गया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाली फिल्मों में पंजुरली, गुलिगा और अन्य दैवों को एक साथ लाकर एक महागाथा गढ़ी जा सकती है। इससे कांतारा का यह यूनिवर्स और भी विशाल और रोमांचक हो जाएगा।