अमिताभ बच्चन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर किसी ना किसी सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन इन दिनों वह अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चुप्पी साधने के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है।
दरअसल, बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता की पंक्तियां शेयर कीं। यह कविता साल 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान लिखी गई थी और उस समय काफी लोकप्रिय हुई थी।
पिता की कविता के साथ अभिनेता ने कही ये बात
अमिताभ बच्चन ने कविता के साथ लिखा कि “जय हिंद। बाबूजी की एक कविता की कुछ पंक्तियां।” इसके बाद उन्होंने तुलसीदास रचित रामचरितमानस की एक प्रसिद्ध पंक्ति “सूर समर करनी करहिं, कहि न जनावहिं आप” भी उद्धृत की। इस पंक्ति का अर्थ समझाते हुए उन्होंने लिखा कि सच्चे शूरवीर अपनी वीरता का प्रदर्शन केवल युद्धभूमि में करते हैं, न कि बातों से। वे अपने पराक्रम की डींगें नहीं हांकते, जबकि कायर ही युद्ध में सामने आए शत्रु को देखकर अपनी वीरता जताते हैं।
T 5376(i) – 👇🏽👇🏽👇🏽
the meaning of the poem words below on T 5376 ..These words of the title are from the Tulsidas Ramcharit Manas .. तूलिसदास रामचरित मानस … the sage Tulsidas’s Ramayan ..
“सूर समर करनी करहिं, कहि न जनावहिं आप” पंक्ति का अर्थ है कि शूरवीर अपने पराक्रम को…
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 11, 2025
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि “शब्दों ने व्यक्त किया है पहले से कहीं अधिक सत्य। एक कवि और उसकी दृष्टि पहले से कहीं अधिक महान। बाबूजी के शब्द 1965 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि में लिखे गए थे। भारत की जीत के लिए उन्हें 1968 में साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिला था।” ऐसे में अब बिग बी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके फैंस न केवल उनकी भावनाओं की सराहना कर रहे हैं, बल्कि हरिवंश राय बच्चन की इस कविता की तारीफ कर रहे हैं। ट
इस फिल्म में आखिरी बार नजर आए थे बिग बी
आपको बता दें, आखिरी बार अभिनेता तमिल सिनेमा वेट्टैयन में नजर आए थे। इस फिल्म में रजनीकांत, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, रोहिणी, राव रमेश, अभिरामी और रमेश थिलक समेत अन्य कलाकार नजर आए हैं। वहीं खबरे हैं कि अब अमिताभ जल्द ही नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ‘कल्कि 2898 ई’ के सीक्वल में दिखाई देंगे।