टॉक्सिक का टीजर (सोर्स-सोशल मीडिया)
Toxic Teaser Release: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश ने अपने 40वें जन्मदिन को फैंस के लिए बेहद खास बना दिया है। ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से पैन-इंडिया स्टार बन चुके यश ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का दमदार टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है और फैंस यश के नए अवतार को देखकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
करीब 2 मिनट 51 सेकंड लंबे इस टीजर की शुरुआत एक क्रिमेशन ग्राउंड से होती है, जहां किसी की मौत के बाद लोग शोक में डूबे नजर आते हैं। माहौल अचानक बदलता है और अफरा-तफरी मच जाती है। इसी के साथ एंट्री होती है यश के किरदार ‘राया’ की, जिसे टीजर में एक ‘मॉन्स्टर माइंड’ के तौर पर पेश किया गया है। यश का यह अवतार बेहद डार्क, रहस्यमयी और भौकाली नजर आता है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखता है।
टीजर में यश का स्टाइल, बॉडी लैंग्वेज और स्क्रीन प्रेजेंस देखते ही बनती है। बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी इसे और भी दमदार बनाती है। रिलीज के कुछ ही घंटों में टीजर को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे ‘KGF से भी ज्यादा खतरनाक’ बताया है, तो कुछ ने यश को ‘रीयल पैन-इंडिया सुपरस्टार’ कहा है।
टीजर रिलीज के साथ ही यश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा कि फैंस सालों से उनके जन्मदिन पर उनसे मिलने की इच्छा जताते रहे हैं और वह भी उनसे मिलने के लिए उतने ही उत्सुक हैं। हालांकि काम और फिल्म की व्यस्तता के चलते वह इस बार उनसे मुलाकात नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने जल्द ही फैंस से मिलने का वादा जरूर किया।
ये भी पढ़ें- ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट जारी, अक्षय कुमार-प्रियदर्शन की जोड़ी 14 साल बाद करेगी धमाका
गौरतलब है कि ‘टॉक्सिक’ को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं और यह फिल्म कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस भी नजर आएंगी। टीजर ने साफ कर दिया है कि यश एक बार फिर बड़े पर्दे पर इतिहास रचने की तैयारी में हैं। अब फैंस को बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार है।