भूत बंगला की रिलीज डेट (इमेज-सोशल मीडिया)
Bhoot Bangla Release Date: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ को लेकर दर्शकों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज डेट सामने आते ही फिल्म को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि 14 साल बाद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है।
‘भूत बंगला’ इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। पहले पोस्टर और फिर मोशन पोस्टर ने पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज़ बना दिया था। अब रिलीज डेट की घोषणा के साथ फैंस की बेसब्री चरम पर पहुंच चुकी है। प्रियदर्शन को हॉरर और कॉमेडी के अनोखे मेल के लिए जाना जाता है और अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी पहले भी ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘गरम मसाला’ जैसी यादगार फिल्में दे चुकी है। ऐसे में दर्शकों को एक बार फिर उसी क्लासिक एंटरटेनमेंट की उम्मीद है।
रिलीज डेट का ऐलान करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा गया कि बंगले से एक खबर आई है। 15 मई 2026 को खुलेगा दरवाजा। सिनेमाघरों में मिलते हैं भूत बंगला, इस पोस्ट के बाद से ही फैंस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। ‘भूत बंगला’ की सबसे बड़ी ताकत इसकी दमदार स्टारकास्ट है।
‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार के साथ तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिशु सेनगुप्ता, असरानी और वामिका गब्बी जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। खास बात यह है कि कई सालों बाद यह पूरी कॉमेडी टीम एक साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देगी, जिससे फिल्म के एंटरटेनमेंट लेवल को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। फिल्म के कुछ अहम हिस्सों की शूटिंग राजस्थान, जयपुर और हैदराबाद में की गई है, जो इसकी विजुअल अपील को और मजबूत बनाती है। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।