
आराध्या बच्चन के 14वें बर्थडे पर दादा अमिताभ ने लिखा भावुक पोस्ट
Amitabh Bachchan On Aaradhya Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन आज, 16 नवंबर को अपना 14वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर प्यारे दादा अमिताभ ने आराध्या के लिए ढेर सारा प्यार और दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं व्यक्त कीं। हालांकि, खुशी के इस मौके के साथ ही अमिताभ बच्चन ने हाल ही में दुनिया छोड़ चुके अपने करीबी दोस्तों को भी याद किया और अपने ब्लॉग पोस्ट में अपने दिल का दर्द बयां किया है।
इस वक्त अमिताभ बच्चन कुछ दुखद पलों से गुज़र रहे हैं, जहां एक के बाद एक उनके कई दोस्त इस दुनिया को अलविदा कह गए। साथ ही, उनके करीबी दोस्त धर्मेंद्र की तबीयत भी नासाज़ रही, हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार है। इन सबके बावजूद, अमिताभ को अपनी पोती का जन्मदिन याद रहा।
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर आराध्या को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा। उन्होंने कामना की कि आराध्या के अंदर का बच्चापन हमेशा बना रहे।
उन्होंने लिखा, “नन्ही आराध्या के जन्म की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं। हम सभी के अंदर का बच्चा समय के साथ बड़ा होता है और हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। हम यही प्रार्थना करते हैं और आज उस प्रियजन के जन्म की सुबह हो। ढेर सारी शुभकामनाएं।”
ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी के ‘खंड लगदी’ डांस पर फैन ने की शादी की ख्वाहिश, बोले- ‘आप मेरी ड्रीम वाइफ हैं’
आराध्या के जन्मदिन की खुशी के बीच भी अमिताभ बच्चन उन दोस्तों को याद करना नहीं भूले, जिन्हें उन्होंने हाल ही में खोया है। इस दुख को ज़ाहिर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “बीते हुए कुछ दिनों में खोने का दर्द बहुत ज्यादा रहा है। जो हुआ उसका बहुत दुख है, लेकिन जीवन आगे बढ़ता रहता है… जैसा कि होना चाहिए और जैसा कि यह जीवन और समय के माध्यम से होता रहा है। हमारी प्रार्थनाएं जारी रहती हैं। हम जीते हैं, हम अनुभव करते हैं, हम दृढ़ रहते हैं और जीवन की बाधाओं को पार करते रहते हैं। यह हमारा हिसाब-किताब और विश्वास है…. और शो चलता रहता है।”
मालूम हो कि हाल ही में उनकी को-स्टार और पारिवारिक दोस्त कामिनी कौशल का निधन हो गया था। अमिताभ ने कामिनी कौशल को याद करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट भी लिखा था। इससे पहले एक्टर संजय खान की पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस जरीन खान का निधन हो गया था। उन दोनों से पहले असरानी, सतीश शाह और पीयूष पांडे जैसे अमिताभ के करीबी भी इस दुनिया को अलविदा कह गए।






