Photo - Instagram
मुंबई : टीवी एक्टर (TV Actor) अमित टंडन (Amit Tandon) एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी पहली शादी के 16 साल बाद दूसरी शादी रचाई है। एक्टर की दुल्हन कोई और नहीं बल्कि उनकी पहली पत्नी रूबी टंडन (Ruby Tandon) ही हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना कपल ने ‘सात वचनों’ को रिन्यू करते हुए दोबारा साथ जीने-मरने की कसमें खाई है।
बता दें कि कपल के बीच एक समय ऐसा भी आया था जब दोनों एक-दूसरे से तलाक लेने वाले थे, लेकिन कपल ने अपने रिश्ते को एक और चांस देते हुए अपनी शादी को बचा लिया। अमित ने अपनी पत्नी रूबी को दुबई में सरकारी अधिकारियों को धमकी देने के मामले में फंसते हुए देख तलाक रद्द कर दिया और फिर से अपनी पत्नी का हाथ थाम लिया।
अमित टंडन ने रूबी के साथ मंगलवार को परिवार वालों और दोस्तों के बीच शादी रचाई। इस दौरान कपल की 13 साल की बेटी भी मौजूद रही। अमित टंडन और रूबी ने अपनी शादी की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। जिसमें अमित टंडन पेस्टल पिंक कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं रूबी भी पिंक कलर के लहंगे में खूबसूरत नजर आ रही हैं।
रूबी ने शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “प्यार आसान नहीं है, लेकिन यह हर कठिनाई के लायक है। ईश्वर सदैव हमारे साथ और हमारे लिए रहें।”
रूबी ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, “हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद। आपकी उपस्थिति और संदेशों ने दिन को इतना खास बना दिया और हम वास्तव में आपकी शुभकामनाओं और समर्थन से प्रभावित हैं।”
बता दें कि अमित टंडन कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। जिसमें ‘कैसा ये प्यार है’, ‘दिल मिल गए’, ‘जरा नच के दिखा’, ‘इंडियन आइडल’ और ‘जो जीता वही सुपरस्टार’ जैसे कई शोज शामिल है।