अमाल मलिक, अनु मलिक (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Amaal Mallik-Anu Malik: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक को आज हर कोई जानता हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए हैं। लेकिन सालों पहले सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। उन पर मीटू मूवमेंट के दौरान यौन शोषण का आरोप लगा था।
ऐसे में अब हाल ही में उनके भतीजे और मशहूर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने एक इंटरव्यू में अपने चाचा अनु मलिक से रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मीटू मूवमेंट के दौरान जब अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे, तो उन्होंने उनसे सभी रिश्ते खत्म कर दिए थे।
अमाल मलिक ने बताया कि जब उन आरोपों की खबरें आईं तो उन्हें गहरी शर्मिंदगी महसूस हुई। साथ ही कहा कि “मैं अनु मलिक को कभी परिवार का हिस्सा नहीं मानता था। मीटू के दौरान जब उन पर इतने सारे लोगों ने आरोप लगाए, तो मैंने चुप रहना बेहतर समझा। मैं न तो उनके समर्थन में आया और न ही कोई सफाई दी। पांच लोग एक ही शख्स के खिलाफ झूठ नहीं बोल सकते, जरूर कुछ सच्चाई होगी।”
अनु मलिक पर मीटू के समय कई महिलाओं ने गलत व्यवहार के आरोप लगाए थे, जिसे उन्होंने खारिज किया था। लेकिन अमाल मलिक का कहना है कि उन्होंने शुरू से ही खुद को ऐसे मामलों से दूर रखा है।
उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता डब्बू मलिक इस बात से चिंतित थे कि कहीं अमाल का नाम भी इस मूवमेंट में न आ जाए, क्योंकि वे कई फीमेल आर्टिस्ट्स के साथ काम कर चुके हैं। इस पर अमाल ने कहा, “मैं ऐसा इंसान नहीं हूं। मैंने कभी किसी लड़की से गाने के बदले कुछ गलत नहीं मांगा। मेरे साथ काम करने वाली सभी लड़कियां सेफ महसूस करती हैं।”
ये भी पढ़ें- अब्दू रोजिक की गिरफ्तारी निकला पब्लिसिटी स्टंट! सामने आया पूरा सच
अमाल ने आगे बताया कि अनु मलिक से उनका कोई करीबी रिश्ता नहीं है। “अगर मैं पब्लिक में उन्हें देखता हूं, तो इज्जत से बात करता हूं, लेकिन हमारी आपस में बातचीत नहीं होती। न ही मैं उनकी फैमिली से जुड़ा हूं। मैं उनसे सालों से नहीं मिला हूं।”
हालांकि, अमाल ने यह भी कहा कि अरमान मलिक की शादी में अनु मलिक को बुलाया गया था और वह वहां आए थे, लेकिन उससे ज्यादा उनका कोई संबंध नहीं है।