अब्दू रोजिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Abdu Rozik Controversy: ‘बिग बॉस 16’ फेम और तजाकिस्तान के पॉपुलर सिंगर व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दू रोजिक एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी गिरफ्तारी की खबर है, जो कि दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी थी। दरअसल, हाल ही में खबरें थीं कि अब्दू को चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
लेकिन अब यह साफ हो गया है कि यह पूरी खबर महज एक पब्लिसिटी स्टंट थी और अब्दू को पूछताछ के लिए सिर्फ हिरासत में लिया गया था। उनकी टीम ने गिरफ्तारी की खबर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की वार्निंग दी है। साथ ही कहा कि यह सब अब्दु की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है।
अब्दू रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन मीडिया रिपोर्ट्स को शेयर किया, जिनमें उनकी गिरफ्तारी की बातें लिखी थीं। इसके साथ उन्होंने सिर्फ “A?” लिखा। अगली स्टोरी में उन्होंने एक लिंक शेयर किया जो उनके टेलीग्राम चैनल का था।
लिंक खोलने पर वहां गिरफ्तारी से जुड़ा कोई वीडियो नहीं था, बल्कि दुबई ट्रिप के वीडियोज मौजूद थे। इससे यह साफ हो गया कि गिरफ्तारी की खबरें फेक थीं और एक प्रचार रणनीति का हिस्सा थीं।
आपको बता दें, इससे पहले अप्रैल 2024 में अब्दू तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अमीरा नाम की लड़की से सगाई की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपनी सगाई की घोषणा की थी। उनकी शादी 7 जुलाई 2024 को होनी थी, लेकिन उन्होंने शादी से पहले ही कल्चरल डिफरेंस के कारण रिश्ता तोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें- काजोल की ‘मां’ थिएटर के बाद ओटीटी पर मचाएगी धमाल, जानें कहां और कब होगी रिलीज?
इन सबके बीच अगर अब्दू रोजिक के करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2022 में बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था, जहां उनकी साजिद खान, निम्रत कौर, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन से दोस्ती काफी पॉपुलर हुई थी। इसके बाद वो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी नजर आए।
वहीं इन दिनों अब्दू कलर्स टीवी के शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रहे हैं। साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहते हैं और फोटोज-वीडियोज शेयर कर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।