मुंबई: अल्लू अर्जुन को पुलिस ने 13 दिसंबर को घर से गिरफ्तार किया। एक्टर ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि पुलिस उनके बेडरूम में घुस गई थी और उन्हें कपड़ा तक बदलने का मौका नहीं दिया गया। अल्लू अर्जुन पुलिस से खुद यह बात कहते हुए नजर आए हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। अल्लू अर्जुन को पुलिस ने संध्या थियेटर पर हुई भगदड़ में महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि अब उन्हें अंतरिम जमानत मिल चुकी है।
13 दिसंबर शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया। जिसके बाद अल्लू अर्जुन के फैंस बेहद नाराज नजर आए। गिरफ्तारी के चंद घंटे बाद ही अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट की तरफ से अंतरिम जमानत मिल गई। लेकिन निचली अदालत में उनकी पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद अल्लू अर्जुन की टीम ने तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलट दिया।
ये भी पढ़ें- जयपुर में भी मुंबई के वड़ापाव के बिना नहीं रह पाए वरुण धवन, बेबी जॉन के प्रमोशन के बाद की पेट पूजा
गिरफ्तारी के बहाने पुलिस के सीधे अल्लू अर्जुन के बेडरूम में घुस जाने पर एक्टर ने नाराजगी जताई और अब यह वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह पुलिस वालों के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ में उनकी पत्नी भी दिखाई दे रही हैं। अल्लू अर्जुन पुलिस वाले से कह रहे हैं मुझे गिरफ्तारी से कोई परेशानी नहीं है लेकिन मेरे बेडरूम में आना और मुझे कपड़े तक बदलने नहीं देना थोड़ा ज्यादा है, मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं। इसी वीडियो में अल्लू अर्जुन आगे बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि मुझे हिरासत में लेने की आपकी कोशिश में कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन मेरे बेडरूम में घुसना और मुझे बाहर ले जाना यह थोड़ा ज्यादा है। हालांकि बाद में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके पार्किंग के पास काफी वक्त दिया जहां वह चाय पीते और अपनी पत्नी को अलविदा कहते हुए नजर आए थे।