आलिया भट्ट, ट्विंकल, काजोल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Too Much with Kajol and Twinkle: बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री आलिया भट्ट अक्सर अपने अंदासे सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस और अभिनेता वरुण धवन हाल ही में शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में दिखाई दिए। इस शो में दोनों होस्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना ने आलिया भट्ट से पेरेंटिंग और बच्चों की परवरिश को लेकर अहम बातें साझा कीं।
आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर तीन साल की हैं। शो के दौरान, ट्विंकल खन्ना ने आलिया से कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को आदर्श बचपन देने की कोशिश में अक्सर गलती कर देते हैं। ट्विंकल ने जोर देकर कहा कि बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार और समझ देने की जरूरत है, न कि परफेक्ट अप्रोच। उन्होंने कहा, “बच्चे एक दिन थेरेपी के लिए जाएंगे और अपनी परेशानियों के लिए माता-पिता को जिम्मेदार ठहराएंगे, चाहे आप कितना भी आदर्श बनने की कोशिश करें।”
वहीं, काजोल ने आलिया को सलाह दी कि अपने बच्चे की बात हमेशा ध्यान से सुनना चाहिए। उनकी उम्र चाहे जितनी भी हो, बच्चों की भावनाओं और विचारों को समझना ही सबसे बड़ी चीज है। शो में आलिया और वरुण धवन के बीच की बॉन्डिंग भी मजेदार रही। एक वीडियो में आलिया ने वरुण को ‘मार्केटिंग गुरु’ तक कह दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ एक एंटरटेनिंग और मजेदार शो है, जिसमें बॉलीवुड सितारे अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मी अनुभव साझा करते हैं। अब तक इसके दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान नजर आए थे, जबकि दूसरे एपिसोड में वरुण धवन और आलिया भट्ट ने होस्ट के सवालों का जवाब दिया।
ये भी पढ़ें- तुम मेरा घर नहीं चलाते! जनता पर भड़के जीशान कादरी, खुलेआम दी धमकी; बोले- ‘वोट देना है तो दो वरना…’
इस शो की गेस्ट लिस्ट में अक्षय कुमार, करण जौहर, कृति सेनन, मनोहर कौशल, गोविंदा और कई बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल हैं। शो हर गुरुवार को नया एपिसोड प्राइम वीडियो पर रिलीज करता है और दर्शक इसे ऑनलाइन देख सकते हैं। फिलहाल इस एपिसोड से फैंस को न केवल आलिया और वरुण का मजेदार अंदाज देखने को मिला, बल्कि पेरेंटिंग के महत्वपूर्ण टिप्स भी सीखने को मिले हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)