कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मलहोत्रा, आलिया भट्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में शुमार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इन दिनों कपल अपने पेरेंटहुड के इस नए सफर को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने मार्च 2025 में एक प्यारी-सी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैंस को यह खुशखबरी दी थी कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। अब इस कपल को एक खास तोहफा मिला है और वो भी किसी और से नहीं बल्कि आलिया भट्ट से।
आलिया भट्ट, जो खुद एक बेटी की मां हैं, अपने बेबी क्लोथिंग ब्रांड “एड-ए-मम्मा” को लेकर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने इसी ब्रांड से कुछ बेहद क्यूट बेबी क्लोथ्स कियारा को गिफ्ट किए हैं। कियारा ने आलिया के इस तोहफे की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और लिखा, “थैंक्यू माना आलिया भट्ट!”
इस फिल्म के जरिए आलिया और सिद्धार्थ ने किया था डेब्यू
दिलचस्प बात यह है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने एक साथ 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उस वक्त दोनों के अफेयर की भी काफी चर्चा थी, लेकिन बाद में दोनों ने अपने-अपने रास्ते चुन लिए। आज सिद्धार्थ, कियारा के हमसफर हैं, जबकि आलिया ने रणबीर कपूर संग घर बसाया है।
हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपने प्रेग्नेंसी स्टाइल से इंटरनेशनल लेवल पर भी सुर्खियां बटोरीं। मेट गाला 2025 में उन्होंने व्हाइट ट्रेन, ब्लैक गाउन और मेटैलिक ब्रेस्टप्लेट के साथ अपना बेबी बंप बेहद कॉन्फिडेंस से फ्लॉन्ट किया। उनका यह लुक सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेशनल फैशन मीडिया तक छाया रहा।
ये भी पढ़ें- 57 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बनेंगे अरबाज खान, वायरल वीडियो में दिखा पत्नी शूरा का बेबी बंप
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी जल्द पापा बनने को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यूरोप ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे एक कैफे में मुस्कुराते दिखे और कैमरे के पीछे से कियारा की झलक भी नज़र आई।
इस फिल्म में जल्द दिखेंगी एक्ट्रेस
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रेग्नेंसी के चलते कियारा ने फिलहाल काम से दूरी बना ली है और अपनी हेल्थ पर फोकस कर रही हैं। हालांकि फैंस उन्हें जल्द ही बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ में देख पाएंगे, जो 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।