Alia Bhatt Praises Varun Dhawan Performance In Border 2 Movie
‘वरुण ने डाल दी जान’, ‘बॉर्डर 2’ की सफलता देख भावुक हुईं आलिया भट्ट, पूरी टीम को दी बधाई
Alia Bhatt Border 2 Movie Review: आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर 'बॉर्डर 2' की तारीफ की और वरुण धवन के अभिनय को सराहा। फिल्म ने अब तक 177 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
Alia Bhatt Praised Border 2 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Alia Bhatt On Border 2: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की सफलता का शोर अब बॉलीवुड के गलियारों में भी गूंज रहा है। दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार भी फिल्म की सराहना कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब ग्लोबल स्टार आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ गया है। आलिया ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा कर फिल्म की पूरी टीम और खासकर अपने करीबी दोस्त वरुण धवन की जमकर तारीफ की है।
आलिया का यह सपोर्ट फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता में एक और मील का पत्थर साबित हो रहा है, जो पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म ‘बॉर्डर 2‘ की एक दमदार क्लिप शेयर की। इस क्लिप में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकारों के पावरफुल सीन्स नजर आ रहे हैं। आलिया ने लिखा, “फिल्म ‘बॉर्डर 2’ शानदार फिल्मों में से एक है।” उन्होंने फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह की विजन और पूरी स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस को ‘कमाल’ बताया है।
“वरुण ने झोंक दी अपनी जान”
आलिया ने फिल्म के सभी कलाकारों, सोनम बाजवा, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह और अहान शेट्टी—के काम की तारीफ की, लेकिन अपने खास दोस्त वरुण धवन के लिए उन्होंने भावुक नोट लिखा। आलिया ने कहा, “मेरे करीबी दोस्त वरुण धवन ने हर सीन में अपना दिल और जान डाल दी है, जो वह सबसे बेहतर करते हैं। वरुण, आपके लिए बहुत खुशी हो रही है। आपके लिए साल की शुरुआत वाकई जबरदस्त रही। पूरी टीम को मेरी तरफ से बधाई।” बता दें कि आलिया और वरुण ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी।
बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का दबदबा
रिलीज के बाद से ही फिल्म को दर्शकों का अटूट प्यार मिल रहा है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 177 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और यह तेजी से 200 करोड़ की ओर बढ़ रही है। फिल्म को बिना किसी कट के ‘UA 13+’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया है। गुलशन कुमार, टी-सीरीज और जेपी दत्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म 1971 के युद्ध की शौर्य गाथा को आधुनिक सिनेमाई तकनीक के साथ पर्दे पर पेश करती है, जो हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
Alia bhatt praises varun dhawan performance in border 2 movie