
आलिया भट्ट और अक्षय कुमार (फोटो- सोशल मीडिया)
Alia Bhatt Favourite Akshay Kumar Film: कम समय में हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज़ में अपनी जगह बना चुकीं आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘राज़ी’, ‘हाईवे’, ‘आरआरआर’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी दमदार फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘अल्फा’ और ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आलिया भट्ट बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एक सुपरहिट फिल्म की जबरदस्त फैन हैं।
आलिया भट्ट ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म हिट साबित हुई और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, आलिया इससे पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साल 1999 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘संघर्ष’ में आलिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था, जिससे उनका फिल्मों से नाता बहुत छोटी उम्र में ही जुड़ गया था।
आलिया भट्ट ने साल 2024 में अपनी फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘हेरा फेरी’ उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘हेरा फेरी’ उन शुरुआती फिल्मों में शामिल है, जिन्हें उन्होंने बचपन में देखा था और आज भी वह इस फिल्म को उतना ही एंजॉय करती हैं।
साल 2000 में रिलीज हुई ‘हेरा फेरी’ को आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार (राजू), सुनील शेट्टी (श्याम) और परेश रावल (बाबूराव) की तिकड़ी ने ऐसा धमाल मचाया कि यह फिल्म कल्ट क्लासिक बन गई। फिल्म के डायलॉग्स, किरदार और कॉमिक टाइमिंग आज भी दर्शकों के बीच उतने ही लोकप्रिय हैं।
‘हेरा फेरी’ मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ का हिंदी रीमेक थी, लेकिन अक्षय कुमार और उनकी पूरी टीम ने इसे हिंदी सिनेमा की पहचान बना दिया। रिलीज के 26 साल बाद भी यह फिल्म हर पीढ़ी की फेवरेट बनी हुई है और आलिया भट्ट जैसी नई पीढ़ी की स्टार का इसे पसंद करना इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा सबूत है।






