
अक्षय खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Section 357 Director Manish Gupta Angry At Akshaye Khanna: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों एक ओर अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं, तो दूसरी ओर वे लगातार विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 3’ से जुड़ा है, जहां फिल्म के निर्माता कुमार मंगत ने अक्षय पर शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले फिल्म छोड़ने और एडवांस फीस लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी विवाद के बीच अब ‘सेक्शन 375’ के लेखक और निर्देशक मनीष गुप्ता का गुस्सा भी सामने आया है।
मनीष गुप्ता ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि साल 2017 में अक्षय खन्ना ने उनकी फिल्म ‘सेक्शन 375’ साइन की थी। उस वक्त फिल्म के निर्माता कुमार मंगत थे और अक्षय की फीस 2 करोड़ रुपये तय हुई थी। मनीष के अनुसार, अक्षय ने 21 लाख रुपये एडवांस लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, लेकिन बाद में अचानक अपनी तय शूटिंग डेट्स दूसरी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को दे दीं और उसकी शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गए। इस फैसले की वजह से पूरी यूनिट को करीब छह महीने तक बिना काम के बैठना पड़ा।
मनीष ने आगे आरोप लगाया कि जब अक्षय खन्ना दूसरी फिल्म की शूटिंग पूरी कर वापस लौटे, तो उन्होंने तय फीस के बजाय 3.25 करोड़ रुपये की मांग शुरू कर दी, जो कॉन्ट्रैक्ट का सीधा उल्लंघन था। इतना ही नहीं, अक्षय फिल्म पर पूरा रचनात्मक कंट्रोल भी चाहते थे और अपने तरीके से काम करवाने का दबाव बना रहे थे। मनीष का कहना है कि वे ऐसे निर्देशक नहीं हैं जो किसी अभिनेता की मनमानी के आगे झुक जाएं, और यही बात अक्षय को नागवार गुजरी।
लेखक-निर्देशक के मुताबिक, अक्षय ने निर्माता कुमार मंगत पर दबाव डाला कि उन्हें फिल्म के निर्देशक पद से हटाया जाए। मनीष का दावा है कि इसके बाद उन्हें न सिर्फ निर्देशक पद से हटाया गया, बल्कि उनकी लिखी पूरी स्क्रिप्ट और तीन साल की मेहनत से तैयार प्री-प्रोडक्शन डेटा भी जब्त कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- तारा सुतारिया ने इन्फ्लुएंसर्स पर लगाया बदनाम करने का आरोप, एक्ट्रेस ने दिया सबूत
मनीष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अक्षय और कुमार मंगत को कानूनी नोटिस भेजे थे और मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंचने वाला था, लेकिन बाद में निर्माता ने अदालत के बाहर समझौता कर लिया। अब विडंबना यह है कि वही कुमार मंगत ‘दृश्यम 3’ में अक्षय के कथित व्यवहार को लेकर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। यह विवाद बॉलीवुड में स्टार पावर, कॉन्ट्रैक्ट और क्रिएटिव कंट्रोल पर एक बार फिर बहस छेड़ता नजर आ रहा है।






