
Tara Sutaria On Negative PR (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Tara Sutaria On Negative PR: ‘इमेज खराब करने के लिए 6 हजार रुपये दिए गए’, तारा सुतारिया ने नेगेटिव पीआर चलाने वालों का किया पर्दाफाश, पेश किए सबूत एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर एक विस्फोटक खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी इमेज, करियर और बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ उनके रिश्ते को खराब करने के लिए पेड नेगेटिव पीआर कैंपेन चलाया गया। तारा ने सबूत के तौर पर उस इन्फ्लुएंसर की पोस्ट को रीशेयर किया, जिसने दावा किया है कि उसे नकारात्मक कंटेंट बनाने के लिए पैसे दिए गए थे।
तारा सुतारिया हाल ही में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में शामिल हुई थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके और वीर पहाड़िया को लेकर कई नकारात्मक खबरें और मीम्स वायरल हुए थे। इन सब पर जवाब देते हुए तारा ने एक इन्फ्लुएंसर की पोस्ट को साझा किया, जिसमें खुलासा हुआ कि यह सब पैसे लेकर किया गया पीआर था।
इन्फ्लुएंसर ने दावा किया कि उसे तारा के खिलाफ नकारात्मक कंटेंट बनाने के लिए 6,000 रुपये दिए गए थे। क्लिप में इन्फ्लुएंसर ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि आपको एक घंटे में पेमेंट मिल जाएगा, आपको बस उन 8 प्वॉइंट पर कंटेंट डालना है, जो हमने शेयर किए हैं।”
ये भी पढ़ें- एआर रहमान, सोनू निगम, हरिहरन और शान एक साथ लगाएंगे ‘हाजरी’, मुंबई में होगा संगीत का महासंगम
तारा सुतारिया ने उस लिस्ट को भी शेयर किया, जिसमें क्रिएटर्स को तारा को निशाना बनाते हुए कैप्शन और कमेंट्स दिए गए थे। इस लिस्ट में लिखा था: ‘पैसे के पीछे भागने वाली’, ‘वो वीर के साथ सिर्फ उसके पैसों के लिए है’, ‘हर लड़के का बुरा सपना…।’

“क्या ये सब मेरी इमेज खराब करने, मेरे करियर और रिश्ते को बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है? शर्मनाक और घिनौना। साफ है कि खुश लोगों को देखकर दुखी लोगों को तकलीफ होती है। मैं सच को साझा करना बंद नहीं करूंगी। खुद देख लीजिए।”
तारा के इस पोस्ट पर उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और उन्हें सपोर्ट किया। वीर ने कमेंट किया, “हमेशा तुम्हारे साथ हूं।” इसके अलावा, एपी ढिल्लों, उर्फी जावेद और अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ने भी इस पेड पीआर कैंपेन पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।






