अक्षय ओबेरॉय,विवेक ओबेरॉय (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vivek Oberoi Reacts Akshay Oberoi Statement: बॉलीवुड एक्टर अक्षय ओबेरॉय को आज हर कोई जानता है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने पारिवारिक रिश्तों पर खुलकर बात की थी, जिसमें उन्होंने अपने कजिन और अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ व्यक्तिगत बॉन्डिंग न होने का खुलासा किया। बॉलीवुड के चमकते सितारे होते हुए भी अक्षय ने साफ कहा कि उनके और विवेक के बीच कोई गहरा पारिवारिक रिश्ता नहीं रहा। उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू में साझा की थी, जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कभी अपने करियर में विवेक का नाम अपना सहारा नहीं बनाया।
अक्षय ने इंटरव्यू में बातचीत में बताया कि जब वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख रहे थे, तो किसी को यह पता नहीं था कि वे विवेक के रिश्तेदार हैं। “कास्टिंग डायरेक्टर्स को भी इसका पता नहीं था। मैं इसे अपने फायदे के लिए कभी उपयोग नहीं करना चाहता था। मेरा मानना है कि सफलता योग्यता और मेहनत से मिलनी चाहिए, न कि रिश्तेदारियों से,” अक्षय ने स्पष्ट किया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके और विवेक के बीच कोई रियल रिलेशनशिप नहीं था, इसलिए यह सोचकर भी अजीब लगता कि उन्हें फोन करके क्या पूछा जाए। इसके बजाय उन्होंने खुद की राह पर चलना बेहतर समझा।
वहीं, इस बयान के बाद विवेक ओबेरॉय ने अक्षय के दावों पर प्रतिक्रिया दी। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में विवेक ने कहा, “मैंने खुद अक्षय से इस बारे में पूछा था। उन्होंने कहा कि बात को गलत समझा गया है। बेहतर यही होगा कि वे खुद अपनी बात रखें।” उन्होंने साफ किया कि वे अक्षय से प्यार करते हैं और उनके काम पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार के तौर पर वे हमेशा एक-दूसरे के जन्मदिन और विशेष अवसरों पर एक-दूसरे के साथ होते हैं। “अक्षय ओबेरॉय दिवाली और सालगिरह पर हमारे घर आते हैं, और हमने साथ मिलकर कई जश्न मनाए हैं,” विवेक ने साझा किया।
ये भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer: कोर्टरूम में अक्षय और अरशद की जुगलबंदी, दर्शकों ने कहा- हर सीन पैसा वसूल
विवेक ने यह भी जोर देकर कहा कि सफलता का आधार केवल योग्यता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे कभी भी किसी रिश्तेदार का सहारा नहीं मिला। मैं अपने संघर्ष और मेहनत से आज यहां तक पहुंचा हूं। अक्षय ने भी इसी तरह अपने दम पर सफलता हासिल की है और इसके लिए वे पूरी तरह हकदार हैं। यह संबंध खून का नहीं, बल्कि मेहनत और प्रयास का होना चाहिए।”