Akshay Kumar Welcome To The Jungle Video (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Akshay Kumar Welcome To The Jungle Video: आज यानी 25 दिसंबर को पूरे देश में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी अपने फैंस को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इसके साथ ही एक बड़ा सरप्राइज दिया है। यह सरप्राइज उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ से जुड़ा हुआ है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और अक्षय ने इसका एक वीडियो जारी किया है।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “वेलकम टू द जंगल की पूरी कास्ट की तरफ से आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में आ रही है। मैं कभी इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहा। हममें से कोई भी नहीं। हम आपको अपना तोहफा देने के लिए बेताब हैं। शूटिंग पूरी हो गई। शाबाश, दोस्तों!” उन्होंने इसे साकार करने में शामिल सभी लोगों का भी आभार व्यक्त किया।
अक्षय ने अपनी पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें ‘वेलकम टू द जंगल‘ की पूरी कास्ट की झलक नजर आ रही है। यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी कास्ट वाली फिल्मों में से एक है, जिसमें कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं। वीडियो में अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, तुषार कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, आफताब शिवदसानी, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, पुनीत इस्सर, दिशा पाटनी समेत कई और एक्टर्स भी दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Anupama: प्रेम-राही का रिश्ता तोड़ने की फिराक में प्रोफेसर, अनुपमा ने पकड़ लिया ईशानी का झूठ
इस वीडियो की सबसे खास बात अक्षय कुमार का बिल्कुल अलग और नया लुक है। वह इसमें ग्रे कलर के बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं, साथ ही उनके हाथ में एक कुल्हाड़ी भी दिखाई दे रही है। उनका यह लुक फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है, जिसने फिल्म के प्रति उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है।
अक्षय कुमार ने इस पोस्ट के जरिए कंफर्म कर दिया है कि ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बड़े प्रोजेक्ट की सफलता के लिए फैंस अभी से शुभकामनाएं दे रहे हैं।