अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी (फोटो-सोशल मीडिया)
Akshay Kumar And Rani Mukerji Upcoming Film: बॉलीवुड के दर्शकों के लिए एक बड़ी और बेहद खास खबर सामने आई है। 90 के दशक से लेकर अब तक इंडस्ट्री पर राज कर चुके अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी 28 साल बाद एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। 28 साल के लंबे करियर में दोनों सितारों ने कई यादगार फिल्में दीं, लेकिन फैंस की यह ख्वाहिश अब तक अधूरी थी। अब यह मुराद अक्षय कुमार की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘ओह माय गॉड’ के जरिए पूरी होने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी को ओएमजी 3 में एक बेहद अहम और दमदार किरदार के लिए साइन किया गया है। बताया जा रहा है कि यह हाल के वर्षों की सबसे बड़ी कास्टिंग में से एक है। रानी की एंट्री से फिल्म को न सिर्फ स्टार पावर मिलेगी, बल्कि कहानी में भी एक नया और फ्रेश एंगल जुड़ जाएगा। रानी मुखर्जी अपने मजबूत अभिनय और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं, ऐसे में ओएमजी जैसी संवेदनशील और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फ्रेंचाइजी में उनका जुड़ना दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ओएमजी 3 का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और फिल्म 2026 के मध्य में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म का निर्देशन एक बार फिर अमित राय करेंगे, जिन्होंने दूसरे पार्ट को भी बेहद संवेदनशील और असरदार अंदाज में पेश किया था। कहा जा रहा है कि तीसरे पार्ट की कहानी पहले दोनों पार्ट्स से ज्यादा बड़ी, इमोशनल रूप से कनेक्ट करने वाली होगी। अक्षय कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि ओएमजी 3 में कहानी, इमोशन और परफॉर्मेंस तीनों स्तर पर स्केल को और ऊंचा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘हर फिल्म की अपनी जर्नी होती है’, बॉक्स ऑफिस प्रेशर पर कृति सेनन का बेबाक बयान
गौरतलब है कि ओएमजी फ्रेंचाइजी ने हमेशा समाज से जुड़े अहम मुद्दों को उठाया है। पहले पार्ट में भगवान और आस्था को लेकर कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया था, जबकि दूसरे पार्ट में शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक सोच पर सवाल खड़े किए गए। अब तीसरे पार्ट में किस विषय को छुआ जाएगा, इसे लेकर मेकर्स ने सस्पेंस बनाए रखा है, लेकिन रानी मुखर्जी की मौजूदगी यह साफ संकेत देती है कि फिल्म में एक मजबूत महिला किरदार और गहरी सोच देखने को मिलेगी।