जॉली एलएलबी 3 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jolly LLb 3 Trailer Launch: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर अपने-अपने यादगार अंदाज में नजर आने वाले हैं। दोनों की दमदार कॉमिक टाइमिंग और सामाजिक मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करने का तरीका बन चुका है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च को लेकर एक अनोखा प्रमोशनल वीडियो जारी किया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
वीडियो में अक्षय कुमार और अरशद वारसी आपस में इस बात पर बहस करते नजर आते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कहां लॉन्च होना चाहिए। अक्षय कानपुर के पक्ष में दलील देते हुए वहां के मशहूर व्यंजनों की तारीफ करते हैं। वह कहते हैं कि ठग्गू के लड्डू, बदनाम कुल्फी, लुच्ची सब्जी, सुल्तानी दाल, मट्ठा, चाट और इमरती जैसे स्वाद कानपुर में ही मिलते हैं। अक्षय के मुताबिक, ऐसे लाजवाब स्वाद का मजा तभी पूरा होगा जब ट्रेलर कानपुर में लॉन्च किया जाए।
वहीं, अरशद वारसी मेरठ के सपोर्ट में उतरते हैं और जोर देकर कहते हैं कि लॉन्चिंग का सही स्थान मेरठ ही है। दोनों सितारों की यह नोकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। वीडियो में जज की भूमिका निभा रहे सौरभ शुक्ला बीच में हस्तक्षेप करते हुए दोनों की बहस रोकते हैं। मजाकिया लहजे में वह कहते हैं कि “अगर मैंने इन दोनों को थोड़ी देर और सुना, तो इस हथौड़े का गलत इस्तेमाल कर बैठूंगा भाईसाब। आप ही तय कर दो कि ट्रेलर कहां लॉन्च होना चाहिए…कानपुर या मेरठ?” उनकी यह लाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
‘जॉली एलएलबी 3’ भी अपनी पिछली दोनों फिल्मों की तरह सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगी, जिसे कॉमेडी और ड्रामा के मिश्रण के साथ पेश किया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- प्यार अंधा होता है… मोहब्बत में बदली सबा-जहान की दोस्ती, जानें कब OTT पर होगी रिलीज?
फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है और यह 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शक इस फिल्म से एक बार फिर भरपूर मनोरंजन और हल्के-फुल्के अंदाज में गंभीर मुद्दों पर तीखी बातें सुनने की उम्मीद कर रहे हैं।