अक्षरा सिंह का नया म्यूजिक वीडियो 'हमार तिरछी नजर' 15 नवंबर को होगा रिलीज
Akshara Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय और ग्लैमरस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘हमार तिरछी नजर’ को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस गाने की एक छोटी सी झलक (क्लिप) साझा की है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में अक्षरा सिंह एक ग्लैमरस और चमकीले आउटफिट में नजर आ रही हैं। उनके खुले बाल और आकर्षक लुक फैंस को दीवाना बना रहा है। गाने की झलक में अक्षरा के जबरदस्त डांस मूव्स और ठुमके दिखाई दे रहे हैं, वहीं बैकग्राउंड में बजते बीट्स लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं। उनकी एनर्जी और स्टाइल इस छोटी सी क्लिप में साफ दिखाई दे रही है, जो गाने की रिलीज से पहले ही काफी वायरल हो रही है।
अक्षरा सिंह ने अपने इसी पोस्ट के जरिए गाने की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नया गाना ‘हमार तिरछी नजर’ सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल के साथ सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर 15 नवंबर को रिलीज होने वाला है।”
इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ गए। फैंस ने कमेंट्स में अक्षरा की तारीफ करते हुए उन्हें ‘क्वीन ऑफ भोजपुरी’, ‘सुपरस्टार’ और ‘फायर गर्ल’ जैसे टैग दिए हैं।
ये भी पढ़ें- DDLJ स्टाइल में दिखे संजय मिश्रा और महिमा चौधरी, ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का नया पोस्टर
अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2010 में रवि किशन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘प्राण जाए पर वचन ना जाए’, ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘सरकार राज’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
अभिनय के अलावा, अक्षरा की सिंगिंग भी लोगों को खूब पसंद आती है। उनके कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर करोड़ों बार देखे जा चुके हैं। उन्होंने हिंदी टेलीविजन पर भी काम किया है, जिसमें जी टीवी के शो ‘काला टीका’ और ‘सर्विस वाली बहू’ शामिल हैं। सोनी टीवी के शो ‘पोरस’ में उन्होंने महारानी कणिका का किरदार निभाया था। साल 2021 में वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आईं, जहां उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था।