गुड बैड अग्ली (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इसी बीच उनकी 10 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म गुड बैड अग्ली अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
दरअसल, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं पाए हैं, वो जल्द ही इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। क्योंकि यह फिल्म शानदार कहानी और जबरदस्त परफॉर्मेंस की बदौलत साल 2025 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तमिल फिल्मों में शुमार हो चुकी है।
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्देशक आदिक रविचंद्रन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 8 मई 2025 को स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। खास बात यह है कि फिल्म को हिंदी भाषा में भी रिलीज किए जाने की उम्मीद है, जिससे ओटीटी पर और ज्यादा धमाल मचाने की संभावना है।
फिल्म की कहानी ती बात करें, तो गुड बैड अग्ली एक रिटायर्ड गैंगस्टर पर बेस्ड है, जो अपनी पुरानी लाइफ से पीछा छुड़ाकर शांत जिंदगी जीने की कोशिश करता है। लेकिन जब उसके बेटे का किडनैप हो जाता है, तो वह फिर से उसी हिंसक और क्राइम की दुनिया में कदम रखने को मजबूर हो जाता है। साथ ही इस कहानी की खास बात ये है गैंगस्टर के अंदर मौजूद उसके तीन अल्टर इगो-गुड, बैड और अग्ली-जिनसे वह लगातार मानसिक संघर्ष करते नजर आए हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म गुड बैड अग्ली ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरस्त कमाई की। भारत में फिल्म ने 153.18 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 245.1 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। यह अजित कुमार के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है।
फिल्म के स्टारकास्ट
फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन अहम रोल में नजर आई हैं। इसके साथ फिल्म में अर्जुन दास, सुनील, प्रभु, प्रसन्ना, पिया प्रकाश वारियर, शाइन टॉम चाको, राहुल देव, योगी बाबू, उषा उथुप और तिन्नू आनंद जैसे शानदार कलाकारों ने भी मुख्य भूमिका अदा किया है।