योगी आदित्यनाथ के बायोपिक की पहली झलक पर यूजर्स ने जताई बेताबी
Ajey The Untold Story Of A Yogi: बॉलीवुड में बायोपिक का चलन तेजी से चल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम है ‘अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ इस फिल्म की पहली झलक सामने आई है और इस पर यूजर्स का रिएक्शन भी सामने आया है। यूजर्स फिल्म को लेकर उत्सुक हैं, ‘अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ की पहली झलक में एक्टर अनंत जोशी भगवा रंग के कपड़े में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के व्यक्तिगत जीवन और उनके राजनीतिक जीवन के अलावा आध्यात्मिक जीवन की कहानी को दिखाया गया है।
रविंद्र गौतम फिल्म ‘अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के डायरेक्टर हैं। शांतनु गुप्ता ने योगी पर जो किताब लिखी है, द मोंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर इस किताब की कहानी पर यह फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म को सम्राट सिनेमैटिक प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है। रितु मेंगी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में अनंत जोशी लीड रोल में हैं। इस फिल्म में उनके साथ निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव भी नजर आएंगे, फिल्म में राजेश खट्टर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, वहीं पवन मल्होत्रा और गरिमा सिंह भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना को सलमान खान से 115 करोड़ कम मिली है फीस!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवन पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच रोमांच देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर ‘अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के मोशन पोस्टर को काफी पसंद किया गया है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस फिल्म को देखने की इच्छा जताई है। दरअसल यूजर्स योगी आदित्यनाथ के जीवन की असल कहानी को जानना चाहते हैं, क्योंकि अभी तक लोगों को यही पता है कि वह एक योगी थे और अब वह मुख्यमंत्री बन गए हैं, लेकिन यह निर्णय उन्होंने क्यों लिया। इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। ऐसे में फिल्म के माध्यम से वह जानकारी आसानी से लोगों तक पहुंच सकेगी।