दे दे प्यार दे 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
De De Pyaar De 2 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे 2’ लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी। ऐसे में अब आखिरकार फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अजय की पिछली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। ऐसे में दर्शकों को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि उनकी नई फिल्म शुरुआती दिन से ही दमदार कमाई कर पाएगी या नहीं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
दरअसल, फिल्म के पहले दिन की शुरुआती कमाई सामने आ चुकी है। 3:40 बजे तक फिल्म ने लगभग 2.05 करोड़ रुपये कमा लिए थे। ये आंकड़ा बॉक्स ऑफिस डेटा ट्रैक करने वाली साइट सैकनिल्क के मुताबिक है। अभी ये शुरुआती कलेक्शन हैं, इसलिए दिन के अंत तक आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है।
हालांकि रिलीज से पहले ट्रेड वेबसाइट कोईमोई ने अनुमान लगाया था कि फिल्म 8-10 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या ‘दे दे प्यार दे 2’ शाम और रात के शो में उछाल दिखाकर इस टारगेट तक पहुंच पाएगी या नहीं।
अजय देवगन की 2024-25 में कई फिल्में रिलीज हुईं और उनके ओपनिंग डे कलेक्शन ऐसे रहे…
‘दे दे प्यार दे 2’ ने आजाद के ओपनिंग आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन अभी भी सन ऑफ सरदार 2 और रेड 2 से काफी पीछे है। ट्रेड रिपोर्ट्स इस बात पर जोर दे रही हैं कि फिल्म को शाम के शो में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तभी यह अन्य फिल्मों की बराबरी कर पाएगी।
ये भी पढ़े- De De Pyaar De 2 Review: अजय देवगन पर भारी पड़े आर माधवन, कॉमेडी के चक्कर में कहानी से भटकी फिल्म
इन सबके बीच फिल्म के स्टाकास्ट की बात करें तो अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म की कहानी लव रंजन ने लिखी है, जो रोमांटिक कॉमेडी का मास्टर माना जाता है। निर्देशन अंशुल शर्मा ने संभाला है, जिन्होंने रिश्तों की उलझनों को मनोरंजक अंदाज में पेश करने की कोशिश की है।
फिलहाल फिल्म की शुरुआती कमाई भले ही उम्मीद से कम हो, लेकिन स्टारकास्ट और पॉजिटिव रिव्यू देखते हुए ‘दे दे प्यार दे 2’ आने वाले दिनों में उछाल दिखा सकती है। अब देखना यह होगा कि वीकेंड पर फिल्म कितना धमाल मचा पाती है।