केसरी 2 और जाट पर भारी पड़ेगी रेड 2
Raid 2 vs Kesari Chapter 2: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ गुरुवार को रिलीज होने वाली है। रेड 2 के रिलीज होने से पहले ही ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘जाट’ के कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है। रेड 2 के रिलीज होने के बाद दोनों ही फिल्मों के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी यह अंदाजा लगाया जा सकता है। 1 मई को अजय देवगन एक बार फिर आयकर अधिकारी के रूप में छापेमारी करते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शकों की तरफ से इसे अच्छा रिस्पांस मिला है। रेड 2 की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा भी ठीक-ठाक है। फिल्म 10 से 12 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक बेहतरीन शुरुआत कर सकती है ये अंदाजा लगाया जा रहा है।
रेड 2 की टीम की तरफ से भी फिल्म को लेकर भरोसा जताया गया है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दर्शकों की भीड़ इकट्ठा करने में कामयाब होगी। रेड 2 फिल्म के निर्माता मंगत कुमार पाठक में अपने बयान में कहा कि फिल्म अच्छी हो तो जरूर चलती है, उन्होंने कहा कि सिनेमाघरों को फिर से जीवंत करने के लिए सबसे बड़ा हथियार है ऐसी फिल्में जो दर्शकों का दिल छू सके। न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ की गई बातचीत में रेड 2 फिल्म मेकर्स ने भरोसा जताया है कि अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगे।
ये भी पढ़ें- यीशु मसीह के वीडियो में दिखे भगवान राम और कृष्ण, सब कुछ लुटा कर बनाई थी पहली फिल्म
केसरी चैप्टर 2 फिल्म की अगर बात करें तो यह फिल्म अब तक 70 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। फिल्म को रिलीज हुई 12 दिन हो चुका है। 12वें दिन फिल्म ने करीब ढाई करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रेड 2 रिलीज होने के बाद करोड़ों में हो रही इसकी कमाई का सिलसिला बरकरार रहता है या नहीं। सनी देओल की जाट फिल्म को भी रिलीज हुए 19 दिन हो चुका है। जाट फिल्म का प्रदर्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रहा लेकिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड तगड़ा कलेक्शन किया है। 19 दिन में फिल्म ने दुनिया भर में 116.84 करोड़ का बिजनेस किया है। लेकिन रेड 2 के रिलीज होने के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस में इसके कारोबार पर भी गहरा असर पड़ सकता है।