अजय देवगन को भी है टेनिस एल्बो की समस्या
Ajay Devgn Birthday Special: अजय देवगन सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी स्टंट किया करते थे अजय देवगन और विंदू दारा सिंह की कॉलेज में गैंग हुआ करती थी। अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह खूब बदमाशी करते थे। शरारत करने की वजह से यह दो बार जेल जा चुके हैं। कॉलेज में अजय देवगन की गैंग का दबदबा हुआ करता था कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन का असली नाम विशाल है, घरवाली इन्हें प्यार से राजू बुलाते हैं। अजय देवगन के पिता वीरू देवगन हीरो बनने आए थे लेकिन हीरो नहीं बन पाए तब उन्होंने ठान लिया था कि वह बेटे को हीरो बनाएंगे। अजय देवगन को ओसीडी है और वह टेनिस एल्बो से भी जूझ रहे हैं टेनिस एल्बो एक ऐसी बीमारी है जो अक्सर क्रिकेट प्लेयर्स में देखने को मिलती है। सचिन तेंदुलकर भी इस बीमारी से जूझ चुके हैं।
अजय देवगन के फिल्मों में आने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। एक तस्वीर से यह फैसला हुआ था कि अजय देवगन फिल्म में काम करेंगे। फिल्म मेकर कक्कू कोहली अपनी फिल्म फूल और कांटे के लिए नया लड़का ढूंढ रहे थे फूल और कांटे के लिए उन्होंने अक्षय कुमार साइन भी कर लिया था। लेकिन उन्हें फिर भी किसी और की तलाश थी, एक दिन वह अपने दोस्त वीरू देवगन के घर में बैठे हुए थे दीवार पर टंगी तस्वीर को देखकर उन्होंने कहा कि यह मेरे फिल्म का हीरो होगा। उसके बाद कुक्कू कोहली ने अजय देवगन को फिल्म के लिए साइन किया और अक्षय कुमार का फिल्म से पत्ता कट गया।
ये भी पढ़ें- अप्रैल के महीने में OTT पर होगी फिल्मों की बरसात, छावा से लेकर छोरी 2 तक, देखें लिस्ट
अजय को टेनिस एल्बो की शिकायत
अजय टेनिस एल्बो की शिकायत से जूझ रहे हैं, उनकी पत्नी काजोल ने खुलासा था कि एक्टर को ओसीडी की भी शिकायत है। साल 2021 में एक्ट्रेस काजोल इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स के एक सेगमेंट में खुलासा किया था।
टेनिस एल्बो क्या होता है
टेनिस एल्बो, जिसे लेटरल एपिकॉन्डिलाइटिस भी कहा जाता है, कोहनी के बाहरी हिस्से में दर्द है जो एल्बो की मांसपेशियों में सूजन या क्षति के कारण होता है। टेनिस एल्बो में कोहनी के बाहरी हिस्से में दर्द होता है, जो अक्सर कलाई और हाथ की गतिविधियों के दौरान महसूस होता है। यह दर्द एल्बो में सूजन या क्षति के कारण होता है, जो मांसपेशियों को कोहनी की हड्डी से जोड़ते हैं। टेनिस एल्बो अक्सर बार-बार होने वाले तनाव या मांसपेशियों के अति प्रयोग के कारण होता है। टेनिस एल्बो के लक्षणों में कोहनी के बाहरी हिस्से में दर्द, कोहनी को हिलाने में कठिनाई, और हाथ या कलाई को उठाने या पकड़ने में दर्द शामिल हो सकते हैं टेनिस एल्बो का इलाज आमतौर पर आराम, बर्फ, और दर्द निवारक दवाओं से किया जाता है।