रेड 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। साल 2018 की सुपरहिट फिल्म रेड के सीक्वल रेड 2 ने इस साल 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में जगह बना ली। अब यह चर्चित फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे।
दरअसल, रेड 2 ने अपने दमदार कंटेंट और कलाकारों की परफॉर्मेंस से दर्शकों को बांधे रखा। फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। ये फिल्म रियल लाइफ इनकम टैक्स रेड पर आधारित है, जो एक बेहद संवेदनशील और थ्रिल से भरपूर विषय है। दर्शकों ने इसे न सिर्फ सिनेमाघरों में सराहा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ की।
‘रेड 2’ थिएटर के बाद ओटीटी पर मचाएगी धमाल
इन सबके बीच मालूम हो आपको रेड 2 का ऐलान नेटफ्लिक्स पर पहले ही किया जा चुका था। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को 27 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। यानी जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, उनके लिए अब इसे घर बैठे देखने का मौका है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बार फिल्मों को दूसरी जिंदगी मिल जाती है। रेड 2 पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है, लेकिन अब इसका ओटीटी डेब्यू इसे एक नई ऑडियंस तक पहुंचने का मौका देगा। खासकर उन दर्शकों के लिए जो थ्रिल, ड्रामा और पावरफुल डायलॉग्स पसंद करते हैं, यह फिल्म एक शानदार अनुभव साबित होगी।
ये भी पढ़ें- ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सिद्धू पाजी की धांसू वापसी, अर्चना पूरन सिंह से ज्यादा ले रहे फीस! जानकर उड़ जाएंगे होश
अजय देवगन ने फिल्म में एक्टिंग से जीता लोगों का दिल
आपको बता दें, इस फिल्म में अजय देवगन एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में किसी भी हद तक जाने को तैयार है। रितेश देशमुख ने भी एक निगेटिव रोल में सबको चौंका दिया है, जबकि वाणी कपूर ने अपने किरदार से कहानी में जरूरी इमोशनल टच दिया है।
अगर फिल्म के बॉक्स कलेक्शन की बात करें, तो रेड 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 280 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर शानदार सफलता हासिल की है। ऐसे में अब अजय देवगन की यह फिल्म ओटीटी पर भी तहलका मचाने को तैयार है।