Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अजय देवगन (Ajay Devgan) की आगामी फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) इस दिनों काफी चर्चा में है। आए दिन इस फिल्म से स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किए जा रहे है। इस फिल्म से एक्ट्रेस तब्बू और एक्टर अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है। वहीं आज इस फिल्म से अजय देवगन का भी फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है। पोस्टर में अजय देवगन एक अलग अंदाज में नजर आ रहे है। अभिनेता हाथ में बेलचा लिए किसी सोच-विचार में डूबे नजर आ रहे है।
अजय देवगन ने अपने इस फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सवाल ये नहीं कि आपकी आंखों के सामने क्या है, सवाल ये है कि आप देख क्या रहे हैं।’ बता दें कि इस फिल्म की कहानी विजय सलगांवकर के परिवार पर आधारित है। फिल्म की कहानी 2 और 3 अक्टूबर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फिल्म में अजय देवगन विजय सलगांवकर के किरदार में नजर आएंगे।
इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी अपने मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, गुलशन कुमार और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने साथ मिलकर किया है। फिल्म में देवी श्री प्रसाद ने संगीत दिया है। यह फिल्म 18 नवंबर 2022 को रिलीज होगी।