सन ऑफ सरदार 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Son of Sardaar 2: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर लंबे वक्त से बज बना हुआ था। वहीं फिल्म 1 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो गई है। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद दूसरे दिन रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को थिएटर में उम्मीद के अनुसार दर्शकों की संख्या देखने को नहीं मिली, लेकिन शनिवार को ‘सरदारजी’ ने साबित कर दिया कि वह आसानी से मैदान छोड़ने वालों में से नहीं हैं।
दरअसल, जहां शुक्रवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, वहीं शनिवार को इसमें मामूली लेकिन स्थिर बढ़ोतरी देखी गई। शनिवार के कलेक्शन ने यह साफ कर दिया कि फिल्म धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।
सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन स्टारर इस कॉमेडी ड्रामा ने शनिवार को 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि यह शुरुआती आंकड़े हैं और अंतिम रिपोर्ट में बदलाव संभव है।
फिल्म ने अपने मुकाबले में चल रही ‘सैयारा’ को भी शनिवार के कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। ‘सैयारा’ के मुकाबले ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने लगभग 1 करोड़ ज्यादा कमाए। इस तरह दो दिनों में फिल्म का घरेलू कलेक्शन 14.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
दिलचस्प बात यह है कि आलोचकों से मिली मिश्रित प्रतिक्रियाओं के बावजूद फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है। ऐसे में फिल्म को फ्लॉप कहना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी इसका पहला वीकेंड पूरा होना बाकी है।
ये भी पढ़ें- Anupamaa: मां के खिलाफ राही चलेगी नई चाल, डांस कॉम्पिटिशन का विनर बनेगी अनुपमा
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ठीक-ठाक शुरुआत की है। विदेशों में फिल्म ने 2.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, जिससे इसका कुल पहले दिन का ग्लोबल कलेक्शन 11 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। फिलहाल फिल्म के पहले सप्ताह के कलेक्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं। यदि यही ट्रेंड जारी रहा, तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ को हिट की कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है या नहीं।
आपको बता दें, सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह 2012 की रिलीज हुई फिल्म “सन ऑफ सरदार” का आध्यात्मिक सीक्वल है। जिसमें फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं।