अनुभव सिन्हा से अजय देवगन ने कई सालों तक नहीं की बात (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में उनकी फिल्म ‘आजाद’ रिलीज हुई है। जिसमें रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय के भतीजे अमन देवगन ने डेब्यू किया किया है। इन सबके बीच फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अजय देवगन से उनकी पिछले 18 सालों से कोई बातचीत नहीं हुई है और एक्टर ने उनके मैसेज का भी कोई जवाब नहीं दिया है।
दरअसल, साल 2007 में आई फिल्म ‘कैश’ में दोनों ने साथ काम किया था, लेकिन उसके बाद से दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं रहा। हालांकि, दोनों के बीच बातचीत बंद होने की वजह आज तक समझ नहीं आई है। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों 18 सालों में कभी मिले भी नहीं।
‘हमारी कभी कोई लड़ाई नहीं हुई’
फिल्ममेकर ने एक इंटरव्यू में आगे कहा कि “हमारी कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ, लेकिन पता नहीं क्यों वो मुझसे बात नहीं करते, शुरुआत में मैंने सोचा कि शायद वो काम में बिजी होंगे, लेकिन अब 18 साल बीत चुके हैं।” लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके और एक्टर के बीच किसी तरह का विवाद हुआ था, तो उन्होंने साफ मना कर दिया था कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हुआ।
हालांक,कि प्रोड्यूसर और फाइनेंसर के बीच कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं था,” कहा जाता था कि फिल्म ‘कैश’ के एक गाने को लेकर अजय देवगन और अनुभव सिन्हा के बीच अनबन हुई थी, लेकिन अनुभव ने इस बात को पूरी तरह नकार दिया।
‘मैं आज भी उनका सम्मान करता हूं’
अनुभव सिन्हा ने ये भी माना कि शायद उनके राजनीतिक विचारों पर की गई टिप्पणियों से अजय देवगन नाराज हो गए होंगे। “मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों के राजनीतिक विचारों पर टिप्पणी की थी, शायद मैंने अजय के बारे में भी कुछ कह दिया हो। लेकिन मैं आज भी उनका बहुत सम्मान करता हूं।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके साथ ही अनुभव बोला कि आज भी अजय देवगन की बहुत इज्जत करते हैं। अजय मेरे पसंदीदा एक्टर्स में से एक थे। वो बहुत मज़ेदार शख्स हैं, दोस्ती निभाने वाले, हमेशा दोस्तों के लिए खड़े रहने वाले।” लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले समय में अजय देवगन और अनुभव सिन्हा दोबारा साथ काम करते हैं या यह दूरी बनी रहती है।