ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन (सौजन्य: सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्टर अभिषेक बच्चन काफी समय से सेपरेशन की खबर को लेकर चर्चा में हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कपल के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी दोनों के सुलह की खबर सामने आती हैं, तो कभी सेपरेशन की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। इस सब के बीच हम आपको बताने वाले हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन में से सबसे ज्यादा पैसा किस के पास है।
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के कामयाब एक्टर में से एक है। इसी के साथ वह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय, जिसने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है। ऐश्वर्या राय बॉलीवुड में आने से पहले विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। ऐश्वर्या राय ने अपनी अधिकारी और खूबसूरती से दुनियाभर में अलग पहचान बनाई हैं।
ये भी पढ़ें- ‘आई वांट टू टॉक’ से सामने आया अभिषेक बच्चन का अनोखा लुक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ 280 करोड़ रूपये के करीब है। एक्टर के पास स्काईलार्क टॉवर में 5 बीएचके अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 41.14 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके बाद उन्होंने जून में बोरिबली में 6 अपार्टमेंट 15 करोड़ में खरीदा था दुबई के पॉश जुमेरिया इलाके में भी एक प्रॉपर्टी हैं, जिसकी कीमत करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अभिषेक बच्चन एक फिल्म के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। इसके अलावा वेब सीरीज के लिए भी वह करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। एक्टर के पास 6 से ज्यादा कंपनीयों का एंडोर्समेंट भी है, जिसमें हर साल 15 से 20 करोड़ रुपये कमाते हैं। इस सोर्स के अलावा एक्टर की पाने पिता अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसी कॉर्प में भी बड़ी जिम्मेदारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ 776 करोड़ रुपये के करीब हैं। इसके अलावा अभिषेक बच्चन के नाम से खरीदी प्रोपर्टीज में एक्ट्रेस की बड़ी हिस्सेदारी है। एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी कारें हैं, जो उनके परिवार पास ही रहती हैं। दुबई में स्थित लग्जरी प्रॉपर्टी में ऐश्वर्या राय का बड़ा हिस्सा है। ऐश्वर्या राय हर फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
ऐश्वर्या राय कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करती हैं। इसके लिए एक्ट्रेस 6 से 7 करोड़ रूपये की फ़ीस दी जाती है। एक न्यूटिशन बेस्ट कंपनी में उन्होंने साल 2001 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था। बैंगलोर के एक स्टार्टअप में भी 1 करोड़ रूपये लगाए हैं। एक्ट्रेस अपने ससुर की कंपनी एबीसी कॉर्प में भी बड़ी भूमिका निभाती हैं।
ये भी पढ़ें- सोनी राजदान ने शादीशुदा महेश भट्ट से किया था प्यार