गुजराती फिल्ममेकर महेश जीरावाला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 12 जून को अहमदाबाद में हुए भयानक एयर इंडिया विमान हादसे ने कई जिंदगियों को झकझोर कर रख दिया है। इस दुर्घटना के बाद अब एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गुजराती फिल्म डायरेक्टर और निर्माता महेश कलावाडिया, जिन्हें इंडस्ट्री में महेश जीरावाल के नाम से जाना जाता है, हादसे के बाद से लापता हैं। उनकी पत्नी हेतल का मानना है कि महेश भी उन लोगों में शामिल हो सकते हैं, जिनकी जान विमान के क्रैश के दौरान जमीन पर चली गई।
दरअसल, लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी खराबी के चलते मेघानीनगर के एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर जा गिरी, जिसमें विमान में सवार यात्रियों के साथ-साथ आसपास मौजूद अब तक 270 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें विमान के 241 यात्री और चालक दल के सदस्य और जमीन पर मौजूद 29 लोग शामिल हैं।
फिल्ममेकर महेश जीरावाल की पत्नी ने किया दावा
महेश जीरावाल की पत्नी हेतल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मेरे पति ने दोपहर करीब 1:14 बजे फोन कर बोला था कि उनकी मीटिंग खत्म हो चुकी है और वह घर लौट रहे हैं। लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं लौटे तो मैंने उन्हें फोन किया, जो स्विच ऑफ था।” बाद में पुलिस जांच में उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन हादसे की जगह से महज 700 मीटर दूर मिली। फोन दोपहर 1:40 बजे बंद हुआ था, जो ठीक उसी वक्त है जब विमान ने टेक-ऑफ किया था।
ये भी पढ़ें- ‘औरत को मारकर गर्व महसूस कर रहे…’, कमल कौर मर्डर केस पर फूटा मीका सिंह का गुस्सा, आरोपियों को सजा देने की मांग
चौंकाने वाली बात यह है कि महेश न तो आमतौर पर उस रास्ते से आते थे, न ही उनका स्कूटर और मोबाइल फोन अब तक मिला है। यही कारण है कि परिवार ने डीएनए सैंपल देकर हादसे में संभावित मौत की पुष्टि के लिए जांच की मांग की है।
कौन हैं महेश जीरावाल?
महेश जीरावाल नरोदा के निवासी हैं और गुजराती फिल्म व म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने 2019 की फिल्म ‘कॉकटेल प्रेमी-पग ऑफ रिवेंज’ का निर्देशन किया था और कई हिट म्यूजिक वीडियोज का भी निर्माण किया है। वह महेश जीरावाला प्रोडक्शंस के सीईओ हैं और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते थे।
बता दें, महेश के परिवार में उनकी पत्नी हेतल, एक बेटा और एक बेटी हैं और अब पूरा परिवार इस सदमें में जी रहा है कि कहीं उनके अपने की जान भी इस दर्दनाक हादसे में तो नहीं चली गई।