आनंद एल राय के समर्थन में उतरे फरहान अख्तर
Farhan Akhtar Support Anand L Rai: 2013 की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ के तमिल वर्जन ‘अंबिकापति’ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से किए गए बदलाव ने फिल्म इंडस्ट्री में बहस छेड़ दी है। फिल्म के निर्माताओं ने बिना निर्देशक आनंद एल राय और लीड एक्टर धनुष की सहमति के फिल्म के क्लाइमैक्स को बदलते हुए इसे 1 अगस्त को दोबारा रिलीज किया, जिसने क्रिएटिव फ्रीडम को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ओरिजिनल फिल्म में धनुष के किरदार कुंदन की मौत हो जाती है, लेकिन AI द्वारा रिवाइज्ड एडिशन में उसे जिंदा दिखाया गया है। इस बदलाव ने फिल्म की ओरिजिनल इमोशनल डेप्थ और संदेश को बदल दिया है। इसके खिलाफ निर्देशक आनंद एल राय और एक्टर धनुष दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।
इस विवाद में अब फिल्म निर्माता और एक्टर फरहान अख्तर भी कूद पड़े हैं। मंगलवार को मुंबई के लोअर परेल में अपनी आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, फरहान ने कहा कि मैं हमेशा रचनाकार के साथ खड़ा रहूंगा। अगर वह अपने काम में बदलाव से असहज है, तो मेरा समर्थन उनके साथ है। फरहान के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रितेश सिधवानी ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि AI का इस्तेमाल सोच-समझकर और सहमति से होना चाहिए। यह एक टूल है, लेकिन इसका प्रयोग बिना अनुमति के नहीं होना चाहिए।
फिल्म इंडस्ट्री के अन्य दिग्गज जैसे कबीर खान और नीरज पांडे ने भी इस कदम को क्रिएटिव इंटरफेरेंस करार देते हुए गलत ठहराया है। AI तकनीक ने जहां फिल्म निर्माण में नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं, वहीं इस विवाद ने यह साफ कर दिया है कि क्रिएटिव कंट्रोल और सहमति के बिना तकनीक का प्रयोग करना न केवल गलत है, बल्कि इससे कलाकारों और दर्शकों के बीच विश्वास भी टूटता है।
ये भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री का ऐलान, कोलकाता में लॉन्च होगा ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर
फरहान अख्तर एक बार फिर पर्दे पर अपनी दमदार वापसी के लिए तैयार हैं। फरहान की फिल्म ‘120 बहादुर’ का पहला टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसमें एक्टर मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में नजर आने वाले हैं। राजनीश रेजी घोष ने फिल्म का निर्देशन किया है और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।