सैयारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं, लेकिन दर्शकों का क्रेज अब भी कायम है। ‘सैयारा’ हर दिन न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है, बल्कि वर्ल्डवाइड भी यह फिल्म कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ रही है।
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ‘सैयारा’ ने दुनियाभर में अब तक कुल 472 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। खास बात यह है कि फिल्म ने ऋतिक रोशन की 2019 में आई सुपरहिट एक्शन फिल्म ‘वॉर का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन भी पार कर लिया है। जिसने 471 करोड़ रुपये कमाए थे।
सिर्फ इतना ही नहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने अब तक 308 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसने सलमान खान की ‘सुल्तान’ (300.45 करोड़) और संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ (302.15 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘सैयारा’ अब उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है, जिन्होंने भारत में 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली है।
अब फिल्म का अगला टारगेट है सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’, जिसने भारत में 320.34 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अगर ‘सैयारा’ यह आंकड़ा पार कर लेती है, तो यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 14वीं फिल्म बन जाएगी।
ये भी पढ़ें- थिएटर में दर्शकों संग मृणाल ठाकुर ने देखी ‘सन ऑफ सरदार 2’, शेयर किया भावुक पल
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, ‘सैयारा’ ने 17 दिनों में 305.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 18वें दिन की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, रात 11 बजे तक फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये और जोड़ लिए हैं, जिससे अब कुल कलेक्शन 308 करोड़ रुपये हो गया है।
आपको बता दें, हाल ही में धड़क 2, सन ऑफ सरदार 2 और किंगडम जैसी नई फिल्मों की रिलीज हुई। लेकिन इसके बावजूद ‘सैयारा’ का दबदबा बना हुआ है, जो इसकी जबरदस्त कहानी, निर्देशन और स्टारकास्ट की लोकप्रियता साफ नजर आता है। हालांकि, इस के स्टारकास्ट की बात करें, तो फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और अहान पांडे और अनीत पड्ड ने इससे डेब्यू किया है। इसके अलावा म्यूजिक तनिष्क बागची ने दी है और सैयारा टाइटल ट्रैक फहीम अब्दुल्ला ने गाया है।