
इक्कीस मूवी बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ikkis Opening Day Collection: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म न सिर्फ अगस्त्य के करियर की अहम फिल्मों में गिनी जा रही है, बल्कि दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने के कारण भी दर्शकों के बीच खास चर्चा में बनी हुई है। ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को कड़ी टक्कर दे पाएगी या नहीं।
निर्देशक श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह वॉर-बेस्ड फिल्म पहले क्रिसमस पर 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदलकर 1 जनवरी 2026 कर दी गई है। नए साल के मौके पर रिलीज होने से फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है और शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘इक्कीस’ ने रिलीज से पहले ही करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जो पॉजिटिव बज बना हुआ है, वह ओपनिंग डे कलेक्शन के लिए अच्छे संकेत दे रहा है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘इक्कीस’ पहले दिन 4 से 5 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि यह आंकड़ा पूरी तरह से अनुमान पर आधारित है और रिलीज के बाद इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। चूंकि यह फिल्म बड़े बजट की मसाला मूवी नहीं है, ऐसे में इस तरह की ओपनिंग को एक मजबूत शुरुआत माना जा रहा है।
‘इक्कीस’ को सीमित बजट में तैयार किया गया है, इसलिए अगर फिल्म पहले दिन 4-5 करोड़ की कमाई करती है तो यह मेकर्स के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि वीकेंड पर फिल्म को कितना फायदा मिलता है और वर्ड ऑफ माउथ कितना मजबूत रहता है।
ये भी पढ़ें- 40 की उम्र में भी आग लगा रहीं अहाना कुमरा, बर्फीली वादियों में बिकिनी लुक से इंटरनेट पर मचाया तहलका
‘इक्कीस’ की कहानी भारतीय सेना के सेकेंड लेफ्टिनेंट और परमवीर चक्र विजेता शहीद अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनकी बहादुरी और बलिदान को फिल्म में दिखाया गया है। अगस्त्य नंदा फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में नजर आएंगे। फिलहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि देशभक्ति से जुड़ी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में कितनी गहरी छाप छोड़ पाती है और बॉक्स ऑफिस पर कितना मजबूत प्रदर्शन करती है।






