मुंबई: ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ और ‘पवित्र रिश्ता’ टीवी शो से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाने वाले अभिनेता मनीष नागदेव (Manish Nagdev) ने धूमधाम अपने गर्लफ्रेंड से शादी की। इनकी इस ग्रैंड वेडिंग में परिवार और दोस्तों के अलावा टीवी सेलेब्स भी शामिल होते दिखाई दिए। इनमें काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi), दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया (Vivek Dahiya[blurb content=””]) जैसे नाम शामिल है। मनीष नागदेव की शादी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच इनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें, अभिनेता ने अपनी शादी की खबर से सभी को चौंका दिया। काम्या पंजाबी और दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेडिंग फोटोज और वीडियो पोस्ट करने के बाद इसकी जानकरी फैंस को मिली।
शादी में मनीष जहां वेलवेट रॉयल ब्लू सूट में हैंडसम नजर आए वहीं दुल्हन मलिका जुनेजा हल्के बैंगनी रंग के लहंगे में खूबसूरत दिखाई दी। शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए काम्या ने कैप्शन दिया, ‘एक शाम हम जीवन के लिए संजोएंगे, मात्र दोस्त खुश रह हमेशा, एक पल था जब मैं बहुत भावुक हो गई, ये खुशी के आंसू थे… सारी दुआ और खुशीयां तेरे लिए मेरे यार @manishnaggdev, @malikajuneja05 परिवार में आपका स्वागत है।’