सीआईडी से मिला आदित्य श्रीवास्तव को फेम
Aditya Srivastava Birthday Special: टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते चेहरों में से एक, आदित्य श्रीवास्तव, जिन्हें दर्शक आज भी ‘सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत’ के नाम से पहचानते हैं। इस साल आदित्य श्रीवास्तव अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूपी के प्रयागराज से निकलकर मुंबई की गलियों तक पहुंचे आदित्य श्रीवास्तव की कहानी प्रेरणादायक है। 21 जुलाई 1968 को जन्में आदित्य श्रीवास्तव के पिता एक बैंक कर्मचारी थे।
आदित्य श्रीवास्तव ने शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज और फिर सुल्तानपुर और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की। यूनिवर्सिटी के दौरान ही उन्हें संगीत समिति में थिएटर का मौका मिला और यहीं से उनके अभिनय के बीज पड़े। नाटक के प्रति लगाव ने उन्हें एक्टिंग को करियर बनाने के लिए प्रेरित किया, और वो सपनों की नगरी मुंबई पहुंच गए। मुंबई में शुरुआती समय में उन्होंने वॉयस ओवर, विज्ञापन और थिएटर के जरिये पहचान बनाने की कोशिश की।
किस्मत ने साथ दिया और जल्द ही शेखर कपूर की चर्चित फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में उन्हें ‘पुट्टीलाल’ का किरदार निभाने का मौका मिला। यह ब्रेक आदित्य श्रीवास्तव के करियर के लिए निर्णायक साबित हुआ। हालांकि, असली पहचान उन्हें सोनी टीवी के शो ‘सीआईडी’ से मिली। इसमें आदित्य श्रीवास्तव ने सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाया, जो इतने सालों तक दर्शकों के दिलों में घर कर गया कि आज भी लोग उन्हें उनके असली नाम से नहीं, बल्कि ‘अभिजीत’ कहकर पुकारते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘धर्म से होता है सबकुछ’, अमिताभ बच्चन के ट्वीट ने खड़ा किया सवालों का तूफान
सीआईडी के अलावा आदित्य श्रीवास्तव ने ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘रिश्ते’, ‘आहट’, ‘ये शादी नहीं हो सकती’ जैसे टीवी शोज में भी काम किया। वहीं फिल्मों में आदित्य श्रीवास्तव ने ‘सत्या’, ‘ब्लैक’, ‘पांच’, ‘गुलाल’ और ‘दिल से पूछ किधर जाना है’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। आदित्य श्रीवास्तव उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने ग्लैमर से दूर रहकर सिर्फ अभिनय के दम पर अपनी पहचान बनाई। आदित्य श्रीवास्तव का सफर आज भी छोटे शहरों से बड़े सपने देखने वालों के लिए एक मिसाल है। आदित्य श्रीवास्तव न सिर्फ एक्टर है बल्कि उन्होंने मुंबई में एक्टिंग के अलावा कई और काम भी कर चुके हैं। आदित्य श्रीवास्तव ने कई टीवी विज्ञापनों में अपनी आवाज दी है।