आदित्य नारायण का खुलासा
Aditya Narayan Reveal: टीवी इंडस्ट्री और म्यूजिक वर्ल्ड का जाना-माना नाम आदित्य नारायण बचपन से ही अपनी आवाज़ और होस्टिंग के हुनर से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं। हाल ही में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में आदित्य नारायण ने अपनी शुरुआती कमाई और उससे जुड़े अनुभवों का खुलासा किया।
आदित्य नारायण ने बताया कि साल 2007 में उन्हें लोकप्रिय शो ‘सा रे गा मा पा चैलेंज’ को होस्ट करने का मौका मिला। यह आदित्य नारायण के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस शो के लिए उन्हें तीन बार ऑडिशन देना पड़ा था। आखिरकार सेलेक्शन के बाद उन्हें प्रति एपिसोड 7,500 रुपये की फीस मिलने लगी। आदित्य नारायण एक दिन में दो एपिसोड शूट करते थे, यानी दिनभर में उनकी कमाई 15,000 रुपये हो जाती थी। महीने भर में औसतन 5-6 एपिसोड की शूटिंग से उनकी इनकम उस समय बेहद शानदार मानी जाती थी।
आदित्य नारायण ने बताया कि कम उम्र में अचानक लाखों की कमाई शुरू होने से उनके व्यवहार में भी बदलाव आने लगे। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें अहंकार और घमंड महसूस होने लगा था। हालांकि समय बीतने के साथ उन्हें अपनी सोच और आदतों में सुधार करने की जरूरत का अहसास हुआ। आदित्य नारायण ने बताया कि उस सीजन में कुल 52 एपिसोड होस्ट करने से उन्होंने लगभग 8 लाख रुपये कमाए। लेकिन शुरू में पैसों के मामले में आदित्य नारायण लापरवाह रहे और कोई बचत नहीं की।
आदित्य नारायण ने कहा कि दूसरे सीजन तक उनकी फीस बढ़कर 25,000 रुपये प्रति एपिसोड हो गई थी। उस वक्त उन्हें पैसों की अहमियत समझ में आने लगी थी। आदित्य ने मजाक में यह भी बताया कि उस दौरान उनके और उनके पिता उदित नारायण के बीच एक दिलचस्प मुकाबला चलता था क्योंकि दोनों ही अलग-अलग चैनलों पर होस्टिंग कर रहे थे। पॉडकास्ट के दौरान आदित्य ने यह भी बताया कि उन्होंने सात साल की उम्र में टैक्स भरना शुरू कर दिया था, क्योंकि वे बचपन से ही एक्टिंग और गाने गाकर पैसे कमाते थे।