आदित्य नारायण (फोटो- सोशल मीडिया)
Aditya Narayan Birthday Special: आदित्य नारायण का जन्म 6 अगस्त 1987 को दिग्गज सिंगर उदित नारायण के घर हुआ था। आदित्य नारायण आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आदित्य की जिंदगी की कहानी एक दिलचस्प मोड़ों से भरी यात्रा है। जहां आदित्य ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। वहीं जवानी में उनका नाम विवादों से जुड़ता चला गया।
आदित्य ने इंडस्ट्री में कदम एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में रखा। उन्होंने रंगीला, परदेस और जब प्यार किसी से होता है जैसी हिट फिल्मों में काम किया। उनकी मासूमियत और दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें कम उम्र में ही लोकप्रियता दिला दी। लेकिन यह एक्टिंग करियर लंबे समय तक नहीं चला। बड़े होकर उन्होंने बतौर लीड एक्टर फिल्म शापित और 22 डेज में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं।
हालांकि, जहां एक्टिंग उन्हें सफलता नहीं दिला पाई, वहीं होस्टिंग और सिंगिंग में उन्होंने अलग मुकाम हासिल किया। उन्होंने सा रे गा मा पा, इंडियन आइडल 15, खतरों के खिलाड़ी 9, सुपरस्टार सिंगर 2 और खतरा खतरा खतरा जैसे कई पॉपुलर शोज को होस्ट किया। अपने चुलबुले अंदाज और आत्मविश्वास भरे प्रजेंटेशन से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
आदित्य की जिंदगी विवादों से भी अछूती नहीं रही। साल 2017 में एयरपोर्ट पर स्टाफ से बदसलूकी और गाली-गलौज का वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा अलीबाग पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी। एक और घटना में, एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने दर्शक का फोन छीनकर फेंक दिया था, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ।
ये भी पढ़ें- OTT पर इस हफ्ते छाएंगी साउथ की फिल्में-वेब सीरीज, घर बैठे मिलेगा एक्शन का डोज
साल 2010 में आई फिल्म शापित के सेट पर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की पहली मुलाकात हुई थी। आदित्य को तो पहली नजर में श्वेता से प्यार हो गया था। हालांकि श्वेता को मनाने के लिए आदित्य को बहुत मेहनत करना पड़ा। आदित्य और श्वेता लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने 1 दिसंबर 2020 को शादी की। शादी के दो साल बाद मार्च 2022 में कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। सिंगर की एक क्यूट सी बेटी का नाम त्विषा नारायण है।