Photo- Instagram
मुंबई : टेलीविजन (Television) एक्ट्रेस (Actress) छवि मित्तल (Chhavi Mittal) एक गंभीर बीमारी (Serious Illness) से जूझ रही है। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, लेकिन अभिनेत्री अपने इस बीमारी से पूरे साहस के साथ लड़ रही है। उनके इस हिम्मत से लोगों को एक बड़ी सीख मिल रही है। अदाकारा को अपने इस बीमारी की जानकारी 20 दिनों के बाद हुई। जिसके बाद एक्ट्रेस अपने आप को इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार कर ली। छवि मित्तल एक्ट्रेस के साथ-साथ एक यूट्यूबर भी है। जो अपने वीडियो से लोगों को हंसाती रहती है, लेकिन जब उनके इस बीमारी का पता उनके फैंस को चला तो उनके फैंस काफी दुखी हो गए और वो उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
छवि मित्तल ने अपने इस बीमारी की जानकारी खुद एक पोस्ट के जरिए दी। अभिनेत्री अपने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखी है। उनके पोस्ट को पढ़कर उनके प्रशंसकों के आंखों में आंसू आ गए। इन सब के बाद भी अभिनेत्री अपने इस बीमारी से हिम्मत के साथ लड़ रही है। वो अपने पोस्ट में ब्रेस्ट के लिए एक नोट लिखी, ‘प्रिय ब्रेस्ट, ये पोस्ट आपकी सराहना के लिए है। मैं पहली बार तुम्हारा जादू देखी जब तुमसे मुझे बड़ी खुशी मिली थी, लेकिन आप मेरी जरुरत तब बनी जब आपने मेरे दोनों बच्चों की भूख मिटाई। उसी तरह आज मेरी बारी है कि इस कैंसर में मैं आपके साथ खड़ी हूं।
इससे मेरे हौसले को कमजोर करने की जरुरत नहीं है वैसे ये सरल तो नहीं है, लेकिन मैं इसके लिए कमजोर भी नहीं बनूंगी। शायद मैं पहले जैसी न रहूं, लेकिन मुझे अलग महसूस करने की जरुरत नहीं है, लेकिन आपसे मुझे बड़ी सीख मिलती है। इतना हिम्मत देने के लिए धन्यवाद! आपके हर फोन कॉल और मैसेज और हर एक यात्रा की मैं प्रशंसा करती हूं। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं’ छवि मित्तल टीवी सीरियल ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ से दर्शकों में अपनी पहचान बना चुकी है। इसके साथ ही उनका ‘SIT’ नाम का यूट्यूब चैनल भी है। अभिनेत्री अपने यूट्यूब चैनल के लिए भी चर्चा में रहती है।