
Via- Instagram
मुंबई : अभिनेता (Actor) राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) लेखन की दुनिया (World) में कदम रख रहे है और जल्द ही उनकी पहली पुस्तक (Book) ‘चांद पे चाय’ (Chand Pe Chai) बाजार में आने वाली है, जो कविताओं (Poems) का संग्रह है। पुस्तक का प्रकाशन (Published) वाणी प्रकाशन (Vani Prakashan) समूह द्वारा किया जाएगा। ‘मुक्केबाज’ जैसी फिल्म और ‘डेल्ही क्राइम’ तथा ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज के चर्चित अभिनेता ने सोमवार शाम इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की।
किताब लाने की घोषणा के साथ तैलंग ने कहा कि उनका सपना सच होने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं मूल रूप से अभिनेता हूं, लेकिन मैं हमेशा कवि के रूप में पहचाना जाना चाहता था। मैं आखिरकार उस ओर पहला कदम उठा रहा हूं। कविताओं का मेरा संग्रह ‘चांद पे चाय’ का जल्द विमोचन होगा। मुझे आशा है कि आप किताब पढ़ेंगे और अपनी प्रतिक्रिया से मेरा हौसला बढ़ाएंगे।”
प्रकाशक ने ‘चांद पे चाय’ के आवरण पृष्ठ को साझा किया, जिसमें गीतकार-कवि गुलजार का उद्धरण है जिसमें अभिनेता के काम की सराहना की गई है। तैलंग आखिरी बार 2021 में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘पगलैट’ में नजर आए थे।






