एक्टर मुजम्मिल ने पूजा भट्ट को बताया गाली-गलौज करने वाली महिला
साल 2007 में धोखा फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने पूजा भट्ट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि शूटिंग सेट पर पूजा भट्ट उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव करती थी। पूजा भट्ट के गाली गलौज वाले व्यवहार की वजह से मुजम्मिल इब्राहिम डिप्रेशन में चले गए थे और इसके बाद उन्होंने भट्ट परिवार के साथ और फिल्मों के लिए मना कर दिया था।
सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने पूजा भट्ट के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया। उन्होंने बताया कि उस समय वह बहुत छोटे थे और पूजा भट्ट से बहुत ज्यादा डर गए थे। शूटिंग सेट पर पूजा भट्ट गली बकती थी। मुजम्मिल ने कहा पूजा का टेंपरामेंट जो है वह बहुत बुरा है। वह एक्टर्स के प्रति बहुत अपमानजनक तरीके से पेश आती हैं। मुझे महेश भट्ट पसंद करते थे, लेकिन पूजा मेरे बारे में बहुत बुरा बोलती थी, मैं डिटेल्स में नहीं जाना चाहता, लेकिन उनका गाली गलौज वाला नेचर है और वह शूटिंग सेट पर बहुत गाली देती हैं।
ये भी पढ़ें- आंखों की गुस्ताखियां का टीजर जारी, प्यार, तड़प और दिल टूटना ऐसी है विक्रांत-शनाया की प्रेम कहानी
बातचीत के दौरान मुजम्मिल इब्राहिम ने यह बताया कि उस शूटिंग के वक्त में नरक से गुजर रहा था, मुझे डरावने सपने आने लगे थे, मैं डिप्रेशन में चला गया था, मैं सुबह रोज उठकर नमाज पढ़ता था कि भगवान मुझे उनसे दूर रखें। महेश भट्ट से इसके बारे में जब उन्होंने बात की तो महेश भट्ट में पूजा भट्ट को रोकने की कोशिश की, लेकिन पूजा भट्ट तब वह सब करती थी जब महेश भट्ट सेट पर नहीं हुआ करते थे। मुजम्मिल ने बताया कि वह इतना डर गए कि उन्होंने महेश भट्ट को राज 2 फिल्म के लिए मना कर दिया था। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है मुजम्मिल इब्राहिम ने पूजा भट्ट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।